स्वादिष्ट मसाला डोसा से बनाए अपना दिन #Recipe

By: Ankur Thu, 27 Aug 2020 7:25:39

स्वादिष्ट मसाला डोसा से बनाए अपना दिन #Recipe

दक्षिण भारत में कई तरह के व्यंजन हैं जो पूरी दुनिया में प्रसिद्द हैं। ऐसा ही एक व्यंजन हैं मसाला डोसा जिसे लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट के दौरान कभी भी खाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्वादिष्ट मसाला डोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 500 ग्राम उबालकर टुकड़ों में कटे हुए आलू
- डेढ़ कप प्याज (कटा हुआ)
- 2 हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
- 2 टेबल स्पून तेल
- 1 टी स्पून सरसों के दाने
- 6-7 कढ़ीपत्ता
- 2 टी स्पून नमक
- 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
- 1/2 कप पानी

masala dosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मसाला डोसा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मसाला डोसा बनाने की सामग्री

- 2 कप (हल्के उबले हुए) चावल
- 1/2 कप धुली उड़द दाल
-1/2 टी स्पून मेथी दाना
- 2 टी स्पून नमक
- डोसा पकाने के लिए तेल

बनाने की वि​धि

- सबसे पहले चावल को धोकर एक बर्तन में भिगो दें। दाल और मेथी दाने को दूसरे बर्तन में 5 से 6 घंटे या फिर पूरी रात ​के लिए भिगोएं। इसके बाद दाल को स्मूद पीस लें।
- इसके बाद चावल को पीसकर एक बैटर तैयार कर लें। इसमें नमक और पानी डालकर बैटर को थोड़ा पतला कर लें। इसे खमीर होने के लिए पूरी रात ऐसे ही रखें या मौसम के अनुसार थोड़ा स्पन्जी होने दें।
- अगर बैटर गाढ़ा लगे तो इसे पतला करने के लिए थोड़ा और पानी डाल लें। अब तवा गर्म करें और ब्रुश की मदद से उस पर तेल लगाएं। जब यह पूरी तरह गर्म हो जाए तो इस पर थोड़ा पानी छिड़के और तुरंत इस पर बैटर डालकर फैलाएं, इसे गोलाकार दें। इसे बहुत तेजी से करें।
- डोसे को तवे पर फैलाने के बाद आंच को धीमा कर दें और किनारों पर थोड़ा तेल डालें ताकि डोसा अच्छे से सिक सके।
- वहीं दूसरी तरफ पैन गर्म करें और इसमें सरसों के दानें, प्याज, कढ़ीपत्ता और हरी मिर्च डालें और तेज आंच पर भूनें तब तक भूने जब तक प्याज ट्रांसपेरेंट न हो जाए। अब इसमें नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें, अब इसमें आलू डाल दें। आलूओं को अच्छे से मिक्स करें और इसमें थोड़ा पानी डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं। जब किनारे हल्के ब्राउन होने लगें तो पतली करछी से डोसे को हटाएं।
- डोसे के बीच में स्टफिंग रखें और उसे फोल्ड कर दें। इसे चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 'साग गोश्त' देगा बेहतरीन जायका, चावल या नान के साथ लें इसका स्वाद #Recipe

# बेहतरीन ब्रेकफास्ट में आजमाए चीज बर्स्ट पिज़्ज़ा पराठा #Recipe

# बच्चों की पहली पसंद बनेगा वेनिला कपकेक, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

# सभी करेंगे चटपटे दम आलू के जायके की तारीफ #Recipe

# सोया चाप करी के सामने भूल जाएंगे नॉनवेज का स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com