स्नैक्स में आजमाए मसाला ब्रेड, बदल देगी मुंह का जायका #Recipe

By: Ankur Sun, 12 July 2020 4:19:21

स्नैक्स में आजमाए मसाला ब्रेड, बदल देगी मुंह का जायका #Recipe

नाश्ते में कई बार ब्रेड को आजमाया जाता हैं और इसका स्वाद लिया जाता है। ब्रेड का नाश्ता हल्का माना जाता हैं। लेकिन आज हम आपके लिए मसाला ब्रेड बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे स्नैक्स में आजमाया जा सकता हैं। इसका स्वाद मुंह का जायका बदलने का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 4 ब्रेड स्लाइस
- तलने के लिए तेल
- आधा कप मैदा
- 1/4 कप कॉर्नफ्लोर
- आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून तेल
- 3/4 टीस्पून राई
- 1 इंच अदरक का टुकड़ा
- 3 कली लहसुन
- 3 हरी मिर्च
- थोड़े-से करीपत्ते

masala bread recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मसाला ब्रेड रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 टेबलस्पून चिली सॉस
- आधा टीस्पून दरदरी कुटी हुई कालीमिर्च|
- 3 टेबलस्पून पानी
- गार्निशिंग के लिए हरा धनिया
- 10 काजू भुने हुए

बनाने की विधि

- मसाला ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के किनारे काटकर इसे क्यूब्स शेप में काट लें।
- मसाला पेस्ट की सारी सामग्री अच्छे से मिलाकर इसका बारीक पेस्ट बना लें।
- कड़ाही में तेल चढ़ाएं। अब क्यूब शेप में काटे गए ब्रेड के टुकड़ों को पेस्ट से अच्छी तरह कोटिंग कर लें। गर्म हो चुके तेल में इसके डालकर तल लें।
- छौंक लगाने के लिए कड़ाही में एक टीस्पून तेल गरम करें इसमें राई का छौंक लगाएं।
- अब बारीक़ कटा अदरक-लहसुन डालकर हल्का-सा भूनें। हरी मिर्च और करीपत्ता डालकर 1 मिनट तक भूनें।
- चिली सॉस, कालीमिर्च पाउडर और पानी डालकर उबालें। इसमें फ्राइड ब्रेड डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसे बारीक कटे हरा धनिया और काजू से गार्निश करें और खाएं।

ये भी पढ़े :

# इस बरसात में ले गर्मागर्म 'मूंगदाल की पकौड़ियों' का स्वाद #Recipe

# मॉनसून में ले पोटैटो शॉट्स का चटपटा स्वाद #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट इंस्टेंट कोल्ड कॉफी #Recipe

# इवनिंग स्नैक्स का बेहतरीन ऑप्शन हैं 'ग्रिल्ड पेस्तो सैंडविच' #Recipe

# बटाटा वड़ा के साथ लें मॉनसून का मजा, इवनिंग स्नैक्स के लिए रहेगा बेस्ट #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com