Summer Special : मैंगो पाइनेप्पल स्मूदी से बनाए सभी का दिन स्पेशल #Recipe
By: Ankur Wed, 24 June 2020 11:04:05
गर्मियों के इस मौसम में ठंडी ड्रिंक बहुत पसंद की जाती हैं और अगर वो आम से बनी हो टी फिर क्या कहने। ऐसे में आज हम आपके लिए मैंगो पाइनेप्पल स्मूदी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आप सभी का दिन बना देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1 पका हुआ आम
- 1/4 भाग अनन्नास
- 1 कप ऑरेंज जूस
- थोड़े-से क्रश्ड आइस
- थोड़े-से आम के टुकड़े (चौकोर टुकड़ों में कटे हुए) गार्निशिंग के लिए
बनाने की विधि
- नींबू के स्लाइस को छोड़कर ब्लेंडर में सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंड कर लें।
- ग्लास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।