गर्मियों में स्वाद के साथ ठंडक देगी 'मैंगो मिंट लस्सी' #Recipe
By: Ankur Tue, 07 July 2020 1:37:32
गर्मियों का दौर जारी हैं जो कि आम के लिए जाना जाता हैं। ऐसे में आम से बने विभिन्न व्यंजन पसंद किए जाते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'मैंगो मिंट लस्सी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कि स्वाद के साथ ठंडक भी देगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
आम - 2 मीडियम
पुदीने की पत्तियां - 10-12
शहद - 1 टीस्पून
दही - 1/2 कप
आईस क्यूब - 2 कप
ऑरेंज जूस - 1/4 कप
बनाने की विधि
आम और पुदीने की पत्तियों को अच्छे स ठंडे पानी से धोकर आम को स्लाइस में कट कर लें। आम के स्लाइस को दही, पुदीने की कुछ पत्तियां, ऑरेंज जूस, शहद और आईस क्यूब जार में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब उस जार से निकालकर सर्विंग ग्लास में डालें और ऊपर से कुछ आईस क्यूब्स और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# चॉकलेट क्रैनबरी ब्राउनी से बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe
# बेहद आसान हैं घर पर चॉकलेट आइस्क्रीम बनाना, गर्मियों का आएगा मजा #Recipe
# मॉनसून स्नैक्स में आजमाए स्वादिष्ट वेज पोटैटो कटलेट #Recipe
# गर्मियों में शरीर को ठंडक देगी स्वादिष्ट पुदीना बूंदी छाछ #Recipe