ब्रेकफास्ट में आजमाए साउथ इंडियन मंगलोरियन नीर डोसा #Recipe
By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 7:11:23
वीकेंड पर सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में कुछ अनोखा स्वाद मिल जाए तो क्या कहनें। ऐसे में आज हम आपके लिए साउथ इंडियन मंगलोरियन नीर डोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपका दिन बना सकता हैं। कुछ लाइट और टेस्टी खाने का मन हो तो इसे आजमा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप उकडा चावल (3 घंटे तक भिगोया हुआ)
- 1 कप नारियल (कदूकस किया हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए तेल
बनाने की विधि
- मिक्सर में पानी निथारा हुआ चावल, नारियल, नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर बारीक पीस लें।
- नॉनस्टिक तवा गरम करके एक बड़ा चम्मच घोल तवे पर डालकर गोलाई में फैलाएं।
- किनारों से तेल डालकर दोनों तरफ से सेंक लें।
- नारियल चटनी के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# पकौड़ों की जगह लें क्रिस्पी 'ऑनियन रिंग्स' का स्वाद #Recipe
# वीकेंड का मजा बढ़ाएगा मेयोनेज़ पोटैटो कटलेट् #Recipe
# चटपटे स्नैक्स में ले पनीर अनारदाना कबाब का जायका #Recipe
# स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है बनाना कुल्फी, घर पर ही बनाए इस तरह #Recipe