इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाएगा स्वाद से भरपूर 'लेमन-कॉरिएंडर सूप' #Recipe

By: Ankur Wed, 15 July 2020 11:39:13

इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाएगा स्वाद से भरपूर 'लेमन-कॉरिएंडर सूप' #Recipe

मॉनसून और कोरोना के चलते इस सीजन में सभी को अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने की जरूरत होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए विटामिन C और स्वाद से भरपूर 'लेमन-कॉरिएंडर सूप' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1/2 कप मिली-जुली बारीक कटी सब्जियां
- 1/4 टीस्पून लेमन जेस्ट
- 1/2 टीस्पून सफेद मिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून लेमनग्रास
- 1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1/4 कप बारीक कटे धनिया के डंठल

lemon coriander soup recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,लेमन कॉरिएंडर सूप रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- स्वादानुसार नमक
- 1 कप बारीक कटा हुआ धनिया
- 2 टीस्पून नींबू का रस
- नींबू और धनिया गॉर्निशिंग के लिए

बनाने की विधि

- लेमन ग्रास धनिया के डंठल को 6 कप पानी के साथ 5-7 मिनट तक उबालकर छान लें।
- इसी पानी में सब्जियां, नमक, मिर्च डालकर दो मिनट उबाल लें।
- अब इसमें कॉर्नफ्लोर (1/2 कप पानी में घोलकर) और लेमन जेस्ट डाल दें।
- नींबू का रस मिलाएं। गैस बंद करके धनिया डाल दें।
- सर्विंग बोल में सूप डालकर ऊपर से नींबू के स्लाइस और धनिया डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# बरसात का मजा बढ़ाएगा गर्मागर्म 'ओट्स ऑमलेट', स्वाद के साथ सेहत भी #Recipe

# टी टाइम स्नैकस में ट्राई करें पोहा ढोकला, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

# स्वाद और सेहत का खजाना हैं 'लहसुन का अचार' #Recipe

# घर पर ही बनाए मोतीचूर के लड्डू बड़ी आसानी से #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com