पकौड़े की तरह भी खाई जा सकती हैं कुरकुरी भिंडी, सभी को पसंद आएगा इसका जायका #Recipe

By: Ankur Thu, 11 Feb 2021 11:06:00

पकौड़े की तरह भी खाई जा सकती हैं कुरकुरी भिंडी, सभी को पसंद आएगा इसका जायका #Recipe

सब्जी में भिंडी कई लोगों को पसंद आती हैं लेकिन हमेशा एक-सा स्वाद बोरियत ला देता हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं इसे बनाने के तरीके में परिवर्तन लाने की। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुरकुरी भिंडी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे रोटी, पराठे के अलावा पकौड़े की तरह भी खाया जा सकता है। इसके स्वाद का जायका सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

भिंडी - 250 ग्राम
बेसन - 1/2 कप
काजू के टुकड़े - 3 चम्मच
जीरा - 1 चम्मच
तेल - आवश्यकतानुसार
नमक - स्वादानुसार

kurkuri bhindi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,कुरकुरी भिंडी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

अमचूर पाउडर - 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
बारीक कटा प्याज - 1/2 कप

बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को धोकर उसके किनारों को काट लें। इसके बाद भिंडी को लंबाई में पतला-पतला काटें। कटी हुई भिंडी के ऊपर काजू, जीरा, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, प्याज और बेसन डालें। अब पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। पांच मिनट में मिश्रण से अपने आप पानी निकल जाएगा। इसके बाद पूरे मिश्रण को मिलाएं। कड़ाही में तेल गरम करें और चम्मच की मदद से मिश्रण की थोड़ी-थोड़ी मात्रा गर्म तेल में डालें। मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक इसे पकाएं। भिंडी के क्रिस्पी होने पर इन्‍हें कड़ाही से निकालें और सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मेहमानों के लिए बनाए पनीर मलाई मखनी, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

# बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स साबित होगा चीज़ कटलेट, बनाना बहुत आसान #Recipe

# इवनिंग स्नैकस में बेहतरीन ऑप्शन हैं चाइनीज़ कॉर्न पकौड़ा #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी चटपटी खाखरा चाट, सभी को पसंद आएगा स्वाद #Recipe

# बच्चों को बहुत पसंद आएगा वेज कबाब परांठा, पेट के साथ तृप्त होगा मन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com