नॉनवेज स्पेशल में ले कोरमा लबाबदार का जायका #Recipe

By: Ankur Thu, 23 July 2020 11:38:33

नॉनवेज स्पेशल में ले कोरमा लबाबदार का जायका #Recipe

देखा जाता हैं कि कई लोग नॉनवेज खाने की चाहत लंबे समय तक अपने मन में रखते हैं और उन्हें मौका नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में जब भी मौका मिलता हैं वे ये सोचते रहते है कि क्या बनाया जाए। इसलिए आपकी उलझन को दूर करते हुए आज हम आपके लिए नॉनवेज स्पेशल में जायकेदार कोरमा लबाबदार बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- आधा किलो मटन (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 3/4 कप घी
- 4 साबूत कालीमिर्च
- 2 दालचीनी के टुकड़े
- 2 तेजपत्ते
- 6 बड़ी इलायची
- 6 लौंग
- नमक स्वादानुसार
- 3 टेबलस्पून गोंद (गरम पानी में घोला हुआ)

korma lababdar recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,कोरमा लबाबदार रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- कड़ाही में 1 टेबलस्पून घी गरम करके दालचीनी, लौंग, साबूत कालीमिर्च, इलायची और तेजपत्ता डालकर 1 मिनट भूनें और आंच से उतारकर एक तरफ़ रखें।
- कड़ाही में बचा हुआ घी गरम करें।
- मटन डालकर 10-12 मिनट तक भून लें।
- नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मटन के नरम होने तक पकाएं।
- थोड़ा पानी बचने पर गोंद मिलाकर दम दें।
- ग्रेवी के गाढ़ा होने पर भुने हुए साबूत मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- गरम-गरम सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बनाए बाजार जैसे चटपटी आलू चाट #Recipe

# हर स्नैक्स का जायका बढ़ाएगी 'इमली की चटनी' #Recipe

# गर्मागर्म 'पालक मटर कचौड़ी' के साथ लें मॉनसून का मजा #Recipe

# मॉनसून के मौसम में लें 'पनीर-ड्रायफ्रूट्स टिक्की' के स्वाद का चटकारा #Recipe

# डिनर में लजीज स्वाद के लिए ट्राई करें 'पनीर काली मिर्च' #Recipe

# चॉकलेट मग केक से करें बच्चों को इम्प्रेस #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com