हरियाली तीज 2020 : लाजवाब केसरिया भात से बनाए त्यौंहार को स्पेशल #Recipe

By: Ankur Tue, 21 July 2020 7:34:35

हरियाली तीज 2020 : लाजवाब केसरिया भात से बनाए त्यौंहार को स्पेशल #Recipe

हरियाली तीज का त्यौंहार महीलाओं के लिए बहुत महत्व रखता हैं और इस दिन वे अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए केसरिया भात बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इस दिन को स्पेशल बनाने का काम करेगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कटोरी बासमती चावल
- डेढ़ कटोरी शक्कर
- इलायची पावडर आधा चम्मच
- 5-7 केसर के लच्छे
- मीठा पीला रंग चुटकी भर या आधा चम्मच हल्दी
- 15-20 किशमिश (गुनगुने पानी में भीगे हुए)

kesariya bhat recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,केसरिया भात रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 चम्मच घी
- 2-3 लौंग
- मेवे की कतरन (पाव कटोरी)

बनाने की विधि

चावल बनाने के पूर्व 1 घंटे तक गलाकर रखें। अब एक बड़े मर्तबान में पानी उबाल लें। उसमें हल्दी डालें और चावल पकाकर थाली में ठंडा होने के लिए रख दें। दूसरी ओर एक से डेढ़ तार की चाशनी तैयार कर लें। उसमें पके चावल डालकर कुछ देर चलाएं।

अब इलायची एवं मीठा रंग मिलाएं। एक पैन या कड़छी में अलग से घी गर्म करके उसमें लौंग डालें और ऊपर से चावल पर बुरकाएं, साथ ही मेवे की कतरन और भीगे हुए किशमिश भी डालें और मिलाकर ठंडा या गर्म जैसे चाहे लजीज शाही केसरिया भात पेश करें।

ये भी पढ़े :

# चॉकलेट मग केक से करें बच्चों को इम्प्रेस #Recipe

# सावन स्पेशल : फलाहार में पुड़ी के साथ लें दही आलू का स्वाद #Recipe

# सावन स्पेशल : मखाना काजू खीर से घोलें व्रत में मिठास #Recipe

# मीठे में ट्राई करें चॉकलेट मावा बर्फी, बनाए घर पर ही #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com