बकरीद स्पेशल : स्वादिष्ट 'केसर फिरनी' से भरें त्यौहार में मिठास #Recipe

By: Ankur Fri, 31 July 2020 7:41:57

बकरीद स्पेशल : स्वादिष्ट 'केसर फिरनी' से भरें त्यौहार में मिठास #Recipe

1 अगस्त को ईद का त्यौहार मनाया जाना हैं जो कि मुस्लिम समाज के लिए खुशियां लेकर आता हैं। इस खुशी के मौके पर घरो में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्वादिष्ट 'केसर फिरनी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपके त्यौहार में मिठास भरेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बासमती चावल - 1 कप (दरदरा पिसा हुआ)
दूध - 1 लीटर
केसर - 1 चुटकी
चीनी - 100 ग्राम
इलाइची पाउडर - 1 चम्मच
काजू - 2 चम्मच (बारीक कटे हुए)
पिस्ता - 2 चम्मच (बारीक कटे हुए)
गुलाब जल - 1 बूंद

kesar phirni recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,bakrid special ,केसर फिरनी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, बकरीद स्पेशल

बनाने की विधि

- सबसे पहले दूध को गाढ़ा होने तक अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इसमें बासमती चावल डाल दें और मध्यम आंच में लगभग 7 से 8 मिनट तक पकाएं। आपको इसे बीच- बीच में चलाते रहना होगा, नहीं तो ये नीचे से जलने लगेगा।

- 7 से 8 मिनट बाद जब ये पक जाए तो इसमें इलाइची पाउडर और चीनी डालें। इसे चीनी घुलने तक अच्छे से पकाएं। इसके बाद इसमें एक बूंद गुलाब जल डाल दिजिए और गैस को बंद कर दीजिए।

- अब इसे कुछ देर ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे सर्विंग बर्तन में निकाल लीजिए और इसके ऊपर केसर डाल लिजिए। आप इसके ऊपर काजू-पिस्ता भी डाल सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# राखी स्पेशल : रबड़ी वाली खीर ला देगीं मुंह में पानी #Recipe

# राखी स्पेशल : गोल्डन रसमलाई के साथ भरे त्यौहार में मिठास #Recipe

# बकरीद स्पेशल : खजूर का हलवा बढ़ाएगा त्यौंहार की रौनक #Recipe

# बकरीद स्पेशल : मुंह में घुल जाएगा 'चिकन टिक्का मसाला' का स्वाद #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में आजमाए सेहत और स्वाद से भरपूर 'लौकी की बर्फी' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com