दूध के साथ लें केसर जलेबी का बेहतरीन स्वाद #Recipe

By: Ankur Fri, 17 July 2020 10:33:03

दूध के साथ लें केसर जलेबी का बेहतरीन स्वाद #Recipe

कई लोगों को नाश्ते में दूध के साथ जलेबी खाने की चाहत होती हैं। लेकिन कोरोना के इस कहर के दौरान लोग बाहर का कुछ भी खाने से दूर रहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही केसर जलेबी बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं। दूध के साथ आप केसर जलेबी का बेहतरीन स्वाद ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 1/2 कप
दही - 1/4 कप
तेल या घी - तलने के लिए
चीनी - 1 कप
पानी - 1 कप
केसर - 5-6 धागे
कपड़ा - जलेबी बनाने के लिए

kesar jalebi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,केसर जलेबी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की वि​धि

- एक बाउल में मैदा, दही और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें।
- इसे करीब 6-7 घंटों के लिए खमीर उठने के लिए अलग रख दें।
- अब एक पैन में पानी, केसर और चीनी डालकर गैस की धीमी आंच पर चाशनी तैयार करें।
- अब कड़ाही में तेल डालकर कर गैस पर रखें।
- कपड़े में एक छेद कर उसमें थोड़ा सा तैयार बैटर डालें।
- तेल के गर्म होने के बाद उसमें बैटर को जलेबी के आकार में डालें।
- जलेबी को धीमी आंच पर दोनों तरफ से हल्का भूरा होने तक पकाएं।
- तैयार जलेबी को चाशनी में 10 से 15 मिनट तक डुबोएं।
- आपकी केसर जलेबी बन कर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# बची हुई दाल से बनाए परांठा, ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा ऑप्शन #Recipe

# साबूदाना मैंगो पुडिंग के साथ लें सावन के व्रत का आनंद #Recipe

# घर पर ही तैयार करें च्यवनप्राश, बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर #Recipe

# मैगी स्प्रिंग रोल से बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

# सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान लें बेसन के चीले का स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com