बेहतरीन ब्रेकफास्ट के लिए बनाए कांचीपुरम मसाला इडली #Recipe

By: Ankur Wed, 09 Sept 2020 6:08:51

बेहतरीन ब्रेकफास्ट के लिए बनाए कांचीपुरम मसाला इडली #Recipe

सुबह-सुबह का ब्रेकफास्ट स्वादिष्ट हो तो पूरा दिन मजेदार गुजरता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दक्षिण भारत की स्पेशल कांचीपुरम मसाला इडली बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन ब्रेकफास्ट साबित होगा। स्वादिष्ट होने के साथ ही यह हेल्दी भी हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 10-12 मिनी इडली
- 1 कप मिक्स वेजीटेबल (पत्तागोभी, हरी प्याज, लाल-पीली-हरी शिमला मिर्च, टमाटर और हरा धनिया)
- 2 टेबलस्पून अदरक (बारीक कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून पावभाजी मसाला
- 1 टेबलस्पून हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टेबलस्पून बटर
- नमक स्वादानुसार

kanchipuram masala idli recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,कांचीपुरम मसाला इडली रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- पैन में बटर पिघलाएं।
- राई, करीपत्ता और पत्तागोभी डालकर 1-2 मिनट तक तेज़ आंच पर भून लें।
- सारी शिमला मिर्च और हरी प्याज़ डालकर तेज़ आंच पर भून लें।
- अदरक और हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।
- नमक और टमाटर डालकर तेज़ आंच पर 3-4 मिनट तक भून लें।
- बची हुई सारी सामग्री मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- हरे धनिया से सजाकर खाएं।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में तैयार करें पनीर दम बिरयानी, लें हैदराबादी जायके का मजा #Recipe

# लेमन चीजकेक मॉकटेल ड्रिंक से पाएं ठंडक #Recipe

# चाय के साथ टेस्टी स्नैक्स में बनाए पालक पोहा पकौड़ा #Recipe

# चाय की चुस्कियों के साथ लें नानखटाई का स्वाद #Recipe

# स्वीट कॉर्न पकौड़ा बढ़ाएगा वीकेंड का मजा, चाय के साथ लें इसका स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com