बरसात का मजा ले गर्मागर्म इंदौरी पालक पूरी के साथ #Recipe

By: Ankur Mon, 10 Aug 2020 6:32:42

बरसात का मजा ले गर्मागर्म इंदौरी पालक पूरी के साथ #Recipe

मॉनसून का मौसम जारी हैं और झमाझम बरसात हो रही हैं। ऐसे में इस सुहाने मौसम में भोजन के दौरान गर्मागर्म पकवान सभी को पसंद आते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए इंदौरी पालक पूरी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कि चाय या सब्जी के साथ अलग स्वाद देती हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप गेहूं का आटा
- 1 कप पालक प्यूरी
- 2 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- आधा टीस्पून अजवायन
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

indori palak puri recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,इंदौरी पालक पूरी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 2 टेबलस्पून घी/तेल (मोयन के लिए)
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को हल्के हाथों से अच्छी तरह मिलाएं।
- अगर ज़रूरत हो, तो थोड़ा-सा पानी मिलाकर कड़क गूंध लें।
- 10 मिनट तक ढंककर रखें। छोटी-छोटी लोई लेकर पूरियां बेलें।
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।
- गरम-गरम पूरियों को आलू की सब्ज़ी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# शाम के समय स्पेशल स्नैक्स में बनाए चीज़ फिंगर्स #Recipe

# आलू-प्याज़ की सब्ज़ी का जयपुरी जायका आएगा आपको पसंद #Recipe

# न्यूट्रिशन से भरपूर 'बेक्ड एग रोल्स' बनेगा परफेक्ट ब्रेकफास्ट #Recipe

# चूर चूर नान से बनाए वीकेंड डिनर को स्पेशल #Recipe

# सभी को पसंद आएगा फ्यूज़न फ्लेवर वाला वड़ा पाव कासाडिलास #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com