पार्टी की शान बढ़ाने का काम करेगा हैदराबादी वेज पुलाव #Recipe
By: Ankur Mon, 28 Dec 2020 11:20:50
आने वाले दिनों में नया साल आने वाला हैं और सभी अपने घरों पर इसके सेलेब्रेशन की तैयारियां कर रहे हैं। खासतौर से इस पर विचार किया जा रहा हैं कि पार्टी सेलेब्रेशन में क्या बनाया जाए जो सभी को पसंद आए। ऐसे में आप हैदराबादी वेज पुलाव बना सकते हैं जो बेहद लज़ीज़ स्वाद के साथ आपकी पार्टी को जायकेदार बना देगा। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हैदराबादी वेज पुलाव बनाने की Recipe लेकर आए हैं।
आवश्यक सामग्री
- आधा किलो चावल (भिगोया हुआ)
- 3 टेबलस्पून तेल
- 1 कप प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 100 ग्राम गाजर (बारीक़ कटी हुई)
- 100 ग्राम बीन्स (बारीक़ कटी हुई)
- 100 ग्राम हरी मटर 12 हरी मिर्च और 6 लहसुन की कलियों का पेस्ट
- 3 नींबू का रस
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- थोड़ा-सा पुदीना (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 3-3 इलायची व लौंग
- दालचीनी के 2 टुकड़े
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून शाहजीरा
- 6 साबूत कालीमिर्च
- 2 तेजपत्ते
- 1 लीटर पानी
- नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
- पैन में तेल गरम करके लौंग, दालचीनी, इलायची, साबूत कालीमिर्च और तेजपत्ते डालकर भून लें।
- प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक तल लें।
- अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।
- सारी सब्ज़ियां डालकर भून लें। धनिया पाउडर, शाहजीरा और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंक दें।
- पानी के उबलने पर चावल मिलाएं चावल के अधपका होने पर हरा धनिया-पुदीना और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर दम दें।
- दही या रायते के साथ गरम-गरम सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# संडे स्पेशल में बनाए मटर की टिक्की, स्वाद ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe
# स्वाद के साथ सेहत भी देगा हल्दी का अचार, करेगा इम्यूनिटी बूस्टर का काम #Recipe
# कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्माहट देगा गर्मागर्म पालक सूप #Recipe
# स्वादिष्ट पनीर रोल के साथ बनाए बच्चों के वीकेंड को स्पेशल #Recipe