गुज़रात का ट्रेडशिनल स्नैक्स है फूलवड़ी, लें इसका मजेदार स्वाद #Recipe

By: Ankur Sat, 18 July 2020 1:33:22

गुज़रात का ट्रेडशिनल स्नैक्स है फूलवड़ी, लें इसका मजेदार स्वाद #Recipe

मॉनसून के इस मौसम में सभी को स्नैक्स में कुछ ना कुछ चाहिए ही होता हैं। पकौड़े का स्वाद तो हैं ही, लेकिन इसके अलावा भी कई एनी स्वाद लेने चाहिए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए गुज़रात का ट्रेडशिनल स्नैक्स फूलवड़ी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका आप मजे से स्वाद ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप बेसन
- 1 टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून सौंफ
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पून अजवायन
- आधा टीस्पून स़फेद तिल

gujarati phoolwadi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गुजराती फूलवड़ी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 2 टीस्पून दही
- डेढ़ टीस्पून शक्कर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- बाउल में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाएं।
- 1 टीस्पून गुनगुना तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें।
- छोटी-छोटी लोई लेकर लंबे-लंबे रोल बनाएं।
- कड़ाही में तेल गरम करके इनको धीमी आंच पर सुनहरा व कुरकुरा होने तक तल लें।
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें।
- फिर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें।

ये भी पढ़े :

# चिली पनीर से बनाए वीकेंड को स्पेशल, जानें आसान तरीका #Recipe

# मॉनसून स्पेशल में बनाए क्रिस्पी पनीर समोसा #Recipe

# दूध के साथ लें केसर जलेबी का बेहतरीन स्वाद #Recipe

# मसालों का बेहतरीन जायका देता हैं 'अफगानी चिकन कोरमा' #Recipe

# गर्मियों में शरीर को ठंडक प्रदान करेगी ऑरेंज डिलाइट ड्रिंक #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com