ग्रिल्ड चीज एग सैंडविच के साथ करें दिन की शुरुआत, बन जाएगा सभी का दिन #Recipe

By: Ankur Tue, 23 Feb 2021 11:34:12

ग्रिल्ड चीज एग सैंडविच के साथ करें दिन की शुरुआत, बन जाएगा सभी का दिन #Recipe

ब्रेकफास्ट के दौरान अपने आहार में कुछ ऐसी चीज को शामिल किया जाना चाहिए जो स्वाद के साथ ही ऊर्जावान भी हो। ऐसे में आज हम आपके लिए ग्रिल्ड चीज एग सैंडविच बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिससे दिन की शुरुआत की जा सकती हैं। अंडे और चीज के चलते यह आपको ऊर्जा देगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 अंडा
- 1 टेबल स्पून मक्खन
- 2 टुकड़े बेकॉन
- 2 टुकड़े ब्रेड
- बैजल पत्तियां
- 1 टुकड़ा चीज
- नमक और काली मिर्च
- थाई स्वीट चिली सॉस
- मस्टर्ड सॉस

grilled cheese egg sandwich recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,ग्रिल्ड चीज अंडा सैंडविच रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की वि​धि

- एक पैन को गर्म करके उस पर मक्खन डालें। बेकॉन की स्ट्रिप्स को तब तक फ्राई करें, जब तक यह दोनों तरफ से कुरकुरी न हो जाए। फिर इन्हें एक टिश्यू पेपर पर निकाल लें।
- अब बचे हुए तेल में अंडा तैयार करें। गैस जलाकर उसमें ऊपर से अंडा तोड़कर डालें। करीब तीन से चार मिनट के लिए अंडे को पकाएं और फिर आंच बंद कर दें।
- ध्यान रहे, आपको अंडा पलटना नहीं है। एक ब्रेड का पीस लें और उस पर तैयार किया अंडा आराम से रखें। ऊपर से इसे बेकन स्टिप्स से ढकें।
- साथ ही इस पर नमक और काली मिर्च डालें। इसके बाद इस पर चीज़ रखें। इस ब्रेड के पीस को गर्म पैन के ऊपर रखें। जब आप देखें कि चीज का पीस पिघलने लगा है, तो थोड़ा और मक्खन पैन में डालें। अब आंच को बंद कर दें।
- ऊपर से बैजल की पत्तियां, मस्टर्ड सॉस और थाई सॉस से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# इस तरह बनाए व्रत के लिए साबूदाना खिचड़ी, मिलेगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

# मिल्क पाउडर रसमलाई से कराएं सभी का मुंह मीठा, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# पपीते का सूप देगा आपको स्वाद के साथ सेहत, बनाना बहुत आसान #Recipe

# घर पर ही लें लखनऊ के मशहूर गलौटी कबाब के चटकारे #Recipe

# लजीज पनीर अंगारा बढ़ाएगा खाने की शान, सभी करेंगे इसके स्वाद की तारीफ #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com