सर्दियों का स्पेशल 'गोंद लड्डू', स्वाद के साथ देता हैं सेहत भी #Recipe

By: Ankur Fri, 18 Dec 2020 1:29:52

सर्दियों का स्पेशल 'गोंद लड्डू', स्वाद के साथ देता हैं सेहत भी #Recipe

सर्दियों का मौसम जारी हैं और तापमान में लगातार गिरावट हो रही हैं। ऐसे में अपने शरीर को मजबूत रखने के लिए अच्छे खानपान की जरूरत तो पड़ती हैं। इसलिए सर्दियों के दिनों में गोंद लड्डू बहुत पसंद किए जाते हैं जिनकी तासीर गर्म होती हैं और आपकी सेहत बनी रहती हैं। तो आइये जानते हैं 'गोंद लड्डू' बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1/3 कप बादाम
- 3/4 कप घी + 1/4 कप घी
- 1/4 कप गोंद (खानेवाली)
- डेढ़ कप गेहूं का आटा
- 3/4 कप शक्कर पाउडर

gond laddu recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गोंद लड्डू रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- कड़ाही में बादाम को धीमी आंच पर 2 मिनट तक भूनकर अलग रखें।
- मिक्सी में दरदरा पीस लें।
- कड़ाही में आधा कप घी गरम करके थोड़ी-थोड़ी गोंद डालकर भून लें।
- आंच से उतारकर अलग रखें।
- मिक्सी में इसे भी क्रश कर लें। बचे हुए घी में गेहूं का आटा डालकर धीमी आंच पर खुशबू आने तक भून लें।
- आंच बंद करने के बाद भी लगातार चलाते रहें, ताकि आटा जले नहीं।
- जब आटा पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो इसमें बादाम पाउडर, गोंद पाउडर, शक्कर पाउडर और गुनगुना घी डालकर बड़े-बड़े आकार के लड्डू बनाएं।

ये भी पढ़े :

# सेहत के साथ स्वाद भी देगा सर्दियों में टमाटर का सूप #Recipe

# संडे की छुट्टी का यह दिन करें रेड वेलवेट कपकेक के साथ सेलिब्रेट #Recipe

# स्नैक्स में ट्राई करें सोयाबीन बॉल्स, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में बनाए इटालियन डेज़र्ट 'तिरामिसू', मिलेगा कम मेहनत में बेहतरीन स्वाद #Recipe

# घर पर ही बनाए डालगोना कॉफी, बढ़ाएगी सर्दियों का मजा #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com