राखी स्पेशल : गोल्डन रसमलाई के साथ भरे त्यौहार में मिठास #Recipe

By: Ankur Thu, 30 July 2020 6:55:16

राखी स्पेशल : गोल्डन रसमलाई के साथ भरे त्यौहार में मिठास #Recipe

3 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाना हैं जिसका हर भाई-बहिन पूरे साल इन्तजार करते हैं। हांलाकि इस बार कोरोना की वजह से त्यौहार में वह रौनक नहीं देखने को मिलेगी। लेकिन मीठे में गोल्डन रसमलाई के स्वाद से त्यौहार को यादगार तो बनाया ही जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पनीर - 250 ग्राम
सूजी - 3 टीस्पून
मैदा - 2 टीस्पून
दूध - 2 लीटर
चीनी - 2½ कप
खोया - 300 ग्राम
केसर - 1/2 टीस्पून
मक्के का आटा - 1 टी स्पून
रीठा पाउडर - 2 चम्मच (पानी के साथ)
मिंट - 1 टीस्पून
बादाम - 1 चम्मच (कटे हुए)
चिलगोजे - 1 टीस्पून
पिस्ता - 2 चम्मच (कटे हुए)
सोने का वर्क - 3 पीस

golden rasmalai recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गोल्डन रसमलाई रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की वि​धि

- सबसे पहले एक बाउल में पनीर, चीनी, मैदा और बाकी के सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- तैयार मिश्रण की छोटी-छोटी बॉल बना लें।
- अब एक पैन में 1, ½ कप पानी और 1/2 कप चीनी डालकर चाशनी बनाए लें।
- तैयार बॉल्स को चाशनी में 10 मिनट तक डुबोए।
- अब रबड़ी बनाने के लिए एक पैन में दूध को करीब 1 ½ लीटर होने तक उबालें।
- उसके बाद उसमें खोया, बाकी की चीनी, केसर, और रीठा पाउडर डालकर मिक्स करें।
- सभी चीजों को गैस की स्लो फ्लैम पर करीब 10-15 मिनट तक पकाएं।
- तैयार रबड़ी को ठंडा होने के लिए अलग रख दें।
- उसके बाद इसमें तैयार बॉल्स डालकर ठंडा होने के लिए 1-2 घंटे फ्रिज में रख दें।
- तय समय के बाद फ्रिज से रसमलाई निकालें उसे मिंट, काजू, बादाम और चिलगोजे के साथ गार्निश कर ऊपर से सोने का वर्क लगाएं और भाई को खिलाने के साथ खुद भी खाने का मजा लें।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में तैयार होंगे स्वादिष्ट 'कोकोनट मिल्क राइस' #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में आजमाए सेहत और स्वाद से भरपूर 'लौकी की बर्फी' #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में इस बार बनाए वॉलनट पुडिंग केक #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : रिश्तों में मिठास घोलेगी ब्रेड चमचम #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com