खुशबूदार मसालों से तैयार होता हैं गलौटी कबाब, भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद #Recipe

By: Ankur Wed, 23 Sept 2020 3:58:48

खुशबूदार मसालों से तैयार होता हैं गलौटी कबाब, भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद #Recipe

जब भी कभी नॉनवेज स्नैक्स की बात की जाती हैं तो लखनऊ का नाम सबसे ऊपर आता हैं जहां के स्नैक्स सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गलौटी कबाब बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे कई खुशबूदार मसालों से तैयार किया जाता हैं। पुदीने की चटनी के साथ यह ऐसा स्वाद देता हैं जिसे चाहकर भी नहीं भुलाया जा सकता हैं।

आवश्यक सामग्री

- 1/2 kg कीमा
- 75-100 ग्राम कच्चा पपीता (टुकड़ों में कटा हुआ)
- स्वादानुसार नमक
- 1 टेबल स्पून अदरक (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टेबल स्पून लहसुन
- 8 लौंग
- 2 काली इलायची के बीज
- 2 टी स्पून खसखस के बीज (भुने हुए और कुटे हुए)

galouti kebab recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गलौटी कबाब रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 4 काली मिर्च के दाने
- 1/2 टी स्पून दालचीनी पीस
- 2 टेबल स्पून नारियल (कद्दूकस किया और हल्का भूना हुआ)
- 2 टुकड़े जावित्री
- 5 हरी इलायची
- 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टी स्पून जायफल
- 1 कप प्याज (आधा कप घी में फ्राई की हुई)
- 1/4 कप हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- 1 टेबल स्पून हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
- 3 टेबल स्पून बेसन (रोस्टेड)
- 1 अंडा
- घी (कबाब फ्राई करने के लिए)
- नींबू का रस

बनाने की वि​धि

सबसे पहले कीमे को सभी पिसी हुई सामग्री में मिलाकर चार से पांच घंटे के लिए साइड में रख दें। अब हरा धनिया, हरी मिर्च, बेसन और अंडा मिलाएं। इसमें मीट मिलाकर आटे की तरह थोड़ी देर के लिए गूंथे। अब इससे गोल-गोल पैटीज़ बना लें। आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। एक पैन में घी गर्म करें। कबाब को फ्राई कर लें। जब यह एक तरफ से हल्के भूरे रंग के हो जाए, तो पलट दें। आंच को हल्का कर दें। अच्छी तरह सिक जाने के बाद इन्हें नींबू का रस डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# स्नैक्स में आजमाए चाइनीज़ नूडल समोसा, सभी को पसंद आएगा इसका स्वाद #Recipe

# क्या आपने लिया हैं कभी बैंगन की चटनी का स्वाद, खाएंगे तो सबकुछ भूल जाएंगे #Recipe

# दिल में बस जाएगा चिकन कोरमा का स्वाद, आजमाए बनाने का मुगलई तरीका #Recipe

# इस तरह घर पर ही बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल सोया मलाई कबाब #Recipe

# लाइट और टेस्टी ब्रेकफास्ट में आजमाए साउथ इंडियन 'अप्पम' #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com