गाजर हलवे के साथ करें नए साल की शुरूआत, कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

By: Ankur Mon, 28 Dec 2020 11:37:30

गाजर हलवे के साथ करें नए साल की शुरूआत, कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

नया साल आ चुका हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार हैं। साल 2020 कुछ खास नहीं रहा हैं और कोरोना के चलते बहुत परेशानियां आई हैं। ऐसे में सभी साल 2021 की शुरुआत एक-दूसरे का मुंह मीठाकर करना चाहते हैं ताकि यह शुभ हो। इसके लिए आज हम आपको गाजर का हलवा बनाने की Recipe बताने जा रहे हैं जो सभी का दिल खुश कर देगा।

आवश्यक सामग्री

गाजर - 1 किलो
दूध - डेढ़ लीटर
हरी इलायची - 8
चीनी - 5-7 बड़े चम्मच
देसी घी - 5 बड़े चम्मच
किशमिश - 2 छोटे चम्मच
बादाम - 1 बड़ा चम्मच (कटे हुए)

gajar halwa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गाजर हलवा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले गाजर धोएं।
- अब उसे छीलकर कद्दूकस कर लें।
- पैन में दूध और इलायची डालकर कम आंच पर उबालें।
- कढ़ाही में घी गर्म करके उसमें गाजर, दूध डालें।
- 10-15 मिनट तक इसे हल्की आंच पर पकने दें।
- इसमें चीनी मिलाकर हलवे का रंग गाढ़ा होने तक पकाएं।
- तैयार हलवे को सर्विंग डिश में निकाल कर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

ये भी पढ़े :

# पार्टी की शान बढ़ाने का काम करेगा हैदराबादी वेज पुलाव #Recipe

# संडे स्पेशल में बनाए मटर की टिक्की, स्वाद ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe

# स्वाद के साथ सेहत भी देगा हल्दी का अचार, करेगा इम्यूनिटी बूस्टर का काम #Recipe

# कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्माहट देगा गर्मागर्म पालक सूप #Recipe

# स्वादिष्ट पनीर रोल के साथ बनाए बच्चों के वीकेंड को स्पेशल #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com