वैलेंटाइन पर फ्रूट कस्टर्ड से कराएं अपने पार्टनर का मुंह मीठा #Recipe

By: Ankur Sat, 13 Feb 2021 11:01:18

वैलेंटाइन पर फ्रूट कस्टर्ड से कराएं अपने पार्टनर का मुंह मीठा #Recipe

वैलेंटाइन वीक चल रहा हैं और सभी प्रेमी जोड़ें वैलेंटाइन वाले दिन अपने पार्टनर से प्रेम का इजहार कर उनका दिन स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में आप अपने हाथों से फ्रूट कस्टर्ड बना अपने पार्टनर का मुंह मीठा करवा सकते हैं जो उन्हें स्पेशल फील करवाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

दूध - 1 किलो
चीनी - 200 ग्राम
कस्टर्ड पाउडर - 3-4 बड़े चम्मच
केसर के धागे - 5-6
इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
सूखे मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता) - 1 कप (कटे हुए)
मिक्स फ्रूट के टुकड़े (अनार, केला, अंगूर, सेब) - 2 कप

fruit custard recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले पैन में दूध उबालें।
- एक उबाल आने के बाद इसमें चीनी डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं।
- एक कटोरी में कस्टर्ड पाउडर और जरूरत अनुसार ठंडा दूध डालकर फेंट लें।
- अब गर्म दूध में कस्टर्ड का मिश्रण मिलाएं।
- इसमें इलायची पाउडर व केसर डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं।
- फिर इसे आंच से उतार कर बाहर ही ठंडा करें।
- हल्का ठंडा होने पर इसमें फ्रूट डालकर फ्रिज में रखें।
- तैयार फ्रूट कस्टर्ड को सर्विंग डिश में निकालकर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# क्रिस्पी ब्रेड बॉल्स के साथ बनाए वीकेंड की चाय को स्पेशल #Recipe

# स्वाद के साथ एनर्जी भी देगा अंगूरी सोडा, दूर हो जाएगी पूरी थकान #Recipe

# पकौड़े की तरह भी खाई जा सकती हैं कुरकुरी भिंडी, सभी को पसंद आएगा इसका जायका #Recipe

# मेहमानों के लिए बनाए पनीर मलाई मखनी, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

# बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स साबित होगा चीज़ कटलेट, बनाना बहुत आसान #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com