Valentine Special : अपने हाथों से बनाए एगलेस वनीला केक के साथ करें प्रपोज #Recipe

By: Ankur Mon, 08 Feb 2021 10:14:37

Valentine Special : अपने हाथों से बनाए एगलेस वनीला केक के साथ करें प्रपोज #Recipe

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी हैं और आज दूसरा दिन हैं जिसे प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता हैं। ऐसे में अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए आप अपने हाथों से कुछ अच्छा बनाकर खिलाएं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए एगलेस वनीला केक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसके साथ आप अपने पार्टनर को प्रपोज करेंगे तो अच्छा इम्प्रेशन पड़ेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप मैदा
- 2 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
- 1/2 कप मक्खन
- 1 ½ कप कैस्टर शुगर
- 1/2 कप पानी
- 1 टी स्पून वनीला एसेंस
- 1/4 टी स्पून नमक
- गोल या चकोर केक टिन

eggless vanilla cake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,valentine week special ,एगलेस वनीला केक  रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, वैलेंटाइन वीक स्पेशल

बनाने की वि​धि

- टिन के बेस को भरने से पहले बटर पेपर लगा लें या उसे अच्छी तरह ग्रीस कर लें। उसके अंदर हल्का सा मैदा छिड़कें।
- एक बाउल में मैदा और बेकिंग पाउडर छलनी की मदद से छानकर अच्छी तरह मिला लें।
- इसमें नमक, चीनी, मक्खन, पानी और वनीला एसेंस डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें दही डालकर अच्छे से फेंटे ताकि एक स्मूद बैटर तैयार हो जाए।
- बैटर में किसी तरह लम्पस न रहें। इसके बाद बैटर को केक ​टिन में डालें।
- प्रेशर कुकर को गर्म करे। कुकर को बिना सीटी लगाएं 3-4 मिनट तेज आंच पर गर्म करें। उसके बाद इसमें केक के टिन को रखें।
- कुकर को बिना सीटी लगाएं बंद करें। आंच को धीमी कर केक को 30 मिनट तक पकाएं।
- केक ठंडा होने पर सभी लोगों को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में तैयार होगी चटपटी खाखरा चाट, सभी को पसंद आएगा स्वाद #Recipe

# बच्चों को बहुत पसंद आएगा वेज कबाब परांठा, पेट के साथ तृप्त होगा मन #Recipe

# वीकेंड स्नैक्स में बनाए शेज़वान फिंगर्स, स्पाइसी टेस्ट बनाएगा आपका दिन #Recipe

# गार्लिक चीज टोस्ट के साथ बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe

# लजीज अंडा पराठा बनाएगा आपके ब्रेकफास्ट को स्वादिष्ट और पौष्टिक #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com