बेहतरीन स्नैक्स बनेंगे 'अंडे शोले कबाब', सेहत और स्वाद से भरपूर #Recipe
By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 12:04:53
सर्दियों के इस मौसम में अंडे खाना स्वाद और सेहत दोनों के लिए बेहतरीन साबित होता हैं। ऐसे में अंडे के विभिन्न व्यंजन का स्वाद लेना आपका दिन बना देगा। इसलिए आज हम आपके लिए 'अंडे शोले कबाब' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अपने स्वाद से सभी को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
लो कैलरी सलाद करेगा वजन को नियंत्रित #Recipe
सभी की पसंद बनेगा यह 'मिक्स वेज पास्ता' #Recipe
आवश्यक सामग्री
5 उबले अंडे
बेसन - 1 टेबलस्पून
चावल का आटा - 1 टेबलस्पून
मैदा - 2 टेबलस्पून
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 2 टीस्पून
नमक - स्वादानुसार
सांबर मसाला - 1 टेबलस्पून
अदरक - 1 टीस्पून बारीक कटा
लहसुन - 5 कलियां (बारीक कटी हुईं)
हरी मिर्च पेस्ट - 1 टीस्पून
गर्म मसाला पाउडर - 2 टीस्पून
धनिया पाउडर - 1 टीस्पून
जीरा पाउडर - 1 टीस्पून
तेल - जरुरत अनुसार
कड़ी पत्ता - 5
बनाने की विधि
- 5 अंडो को उबालकर बीच में से आधा काट लें।
- बाकी बचे सभी मसालों को एक कटोरी में लेकर पानी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
- अंडो को मसाले के साथ अच्छी तरह कोट करें।
- उतनी देर कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
- अब एक-एक करके मैरीनेट हुए अंडे तेल में तलने के लिए डालते जाएं।
- अंडे जब गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें तेल में से निकालकर ऑयल सोखने वाले पेपर पर निकाल लें।
- तवे पर कड़ी पत्ते को भूनकर करारा कर लें, ठंडा होने के बाद तैयार अंडो पर इन्हें क्रश करके स्प्रिंकल करें।