कई मसालों के संगम से बनाए स्वादिष्ट अंडा करी, जायका ऐसा जो दिन बना दे #Recipe

By: Ankur Fri, 29 Jan 2021 12:16:16

कई मसालों के संगम से बनाए स्वादिष्ट अंडा करी, जायका ऐसा जो दिन बना दे #Recipe

कई लोग अपने दैनिक आहार में अंडे को शामिल करते हैं जिसे प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता हैं। अंडे से कई व्यंजन बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्वादिष्ट अंडा करी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कई मसालों के संगम से बनी होती हैं और इसका जायका आपका दिन बना सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 4 अंडे (उबले हुए)
- 2 टेबल स्पून तेल
- 10-12 कढ़ी पत्ता
- 1 टी स्पून सरसों के दाने
- 2 प्याज (टुकड़ों में कटी हुई)
- 1 छीला हुआ अदरक
- 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

egg curry recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,अंडा करी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- आधा किलो टमाटर (छीलकर कटे हुए)
- 2 टेबल स्पून हरा धनिया
- 1 टेबल स्पून तेल
- 2 टेबल स्पून उड़द दाल

बनाने की वि​धि

सबसे पहले अंडों को उबाल लें और उनको ​छीलकर एक तरफ रख दें। अब एक पैन में तेल गर्म करें। इसमें कढ़ी पत्ता और सरसों के दाने डालें और उन्हें चटकने दें। अब इसमें प्याज और अदरक डालें। अब प्याज को मुलायम होने दें और मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकने दें। अब इसमें हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से चलाएं। इसमें टमाटर और नमक डालकर 15 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं। इसके बाद इसमें हरा धनिया और अंडे डालें। वहीं तड़का लगाने के लिए गर्म तेल में 1 बड़ा चम्मच उड़द दाल डालें और उसे तब तक फ्राई करें जब तक वह क्रिस्पी न हो जाए। अब इस तड़के को करी पर फैलाएं। आपकी गर्मागर्म अंडा करी तैयार है।

ये भी पढ़े :

# घर पर ही बनाए ढाबा स्‍टाइल दाल तड़का, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# कश्मीरी पुलाव के साथ करें मेहमानों की आवभगत, लाजबाव स्वाद से होंगे इंप्रेस #Recipe

# मिनटों में तैयार होगा मग ऑमलेट, बनाना बहुत आसान #Recipe

# सर्दियों में चाय का मजा बढ़ाएंगे गर्मागर्म स्प्रिंग अनियन पकौड़े #Recipe

# स्नैक्स के रूप में बनाए चिकन फ्रिटर्स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com