डार्क चॉकलेट मिल्कशेक से करें सुबह की अच्छी शुरुआत #Recipe

By: Ankur Thu, 18 Feb 2021 07:30:32

डार्क चॉकलेट मिल्कशेक से करें सुबह की अच्छी शुरुआत #Recipe

सुबह-सुबह बच्चों को दूध पीने के लिए कहा जाता हैं जो कि उनकी सेहत के लिए अच्छा रहता हैं। लेकिन कई बच्चों का मन दूध पीने का नहीं होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए डार्क चॉकलेट मिल्कशेक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से बच्चे दूध पी पाएंगे। सुबह की अच्छी शुरुआत के लिए बड़े भी इसका स्वाद ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 केला
- 1 कप दूध फुल क्रीम
- 3 टेबलस्पून काजू
- 2 टीस्पून कोकोआ पाउडर
- 2 टेबलस्पून डार्क चॉकलेट

dark chocolate milkshake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,डार्क चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- शेक बनाने के लिए सबसे पहले डार्क चॉकलेट को अच्छे से घिस लें।
- अब ग्राइंडर जार में केला, दूध, काजू डालकर इसका शेक बनाएं।
- इस शेक में कोकोआ पाउडर और डार्क चॉकलेट डालकर एक बार फिर से ग्राइंड कर लें।
- तैयार शेक को एक गिलास में डालें।
- ऊपर से चॉकलेट पाउडर और थोड़े से डार्क चॉकलेट के पीसेस डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# इस तरह बनाए पालक पनीर, सभी चाटते रह जाएंगे अपनी उंगलियाँ #Recipe

# फिश टिक्का मसाला देगा लाजवाब स्वाद, सभी को पसंद आएगा इसका जायका #Recipe

# मैदा नहीं आटे से बनाए घर पर मोमोज, मिनटों में होंगे तैयार #Recipe

# लजीज स्वाद देती हैं दम आलू लखनवी, भोजन को बनाएगी स्पेशल #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com