दही ब्रेड रोल का करारा स्वाद बदल देगा मुंह का जायका #Recipe

By: Ankur Tue, 02 Mar 2021 09:30:24

दही ब्रेड रोल का करारा स्वाद बदल देगा मुंह का जायका #Recipe

कई लोग दिन के स्नैक्स में हमेशा कुछ नया बनाने की चाहत रखते हैं जो कि मुंह का जायका बदलने का काम करें। ऐसे में आज हम आपके लिए दही ब्रेड रोल बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका करारा स्वाद मन को भाएगा। इसे बनाना बेहद आसान है। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

दही - 500 ग्राम (पानी निकला हुआ)
पनीर - 100 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
शिमला मिर्च - आधा कप
गाजर - आधा कप
हरा धनिया - 2 टेबल स्पून
काली मिर्च पाउडर - 1/4 टी-स्पून
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी)

dahi bread roll recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,दही ब्रेड रोल रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मैदा - 2 टेबल स्पून
ब्रेड स्लाइस - 3-4 (ताज़े)
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि

- पहले एक बोल में दही, पनीर, गाजर, शिमला मिर्च, हरा धनिया, काली मिर्च, हरी मिर्च, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
- फिर ब्रेड स्लाइसेस के किनारी काटकर निकाल दें। इसके बाद हल्के पानी की मदद से ब्रेड को बेलें।
- मैदे का पतला घोल तैयार कर लें और ब्रेड की जिस परत पर पानी लगाया है उसे बाहर की तरफ़ कर दें।
- अब ब्रेड के अंदर मिश्रण को भरकर कोने से मोड़कर रोल बना लें। इस रोल को अच्छी तरह से चिपकाने के लिए मैदे का घोल लगाएंं।
- एक पॉलीथिन शीट में रोल को रखकर दोनों कोनों को दबाएं जैसे टॉफी के रैपर को मोड़ते है।
- रोल को तेल में सुनहरा होने तक तलें। रोल को बीच से काटकर हरी या लाल चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# मिनटों में तैयार होगी स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न टिक्की, सभी खाएंगे बड़े चाव से #Recipe

# चायनीज डिश चिली पोटैटो बनेगा बेहतरीन स्नैक्स, शाम की चाय के साथ लें इसका मजा #Recipe

# ब्रेकफास्ट में आजमाए पिज्जा सैंडविच, बन जाएगा बच्चों का दिन #Recipe

# पालक छोले के साथ अपने वीकेंड को बनाए जायकेदार, सभी करेंगे आपकी तारीफ #Recipe

# क्या आपको भी पसंद हैं मिर्च का खट्टा-मीठा अचार, इस तरह करें मिनटों में तैयार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com