स्टार्टर के तौर पर आजमाए कुछ नया, ट्राई करें चटनी पनीर #Recipe

By: Ankur Mon, 26 Oct 2020 5:07:12

स्टार्टर के तौर पर आजमाए कुछ नया, ट्राई करें चटनी पनीर #Recipe

जब भी कभी घर पर कोई स्पेशल आयोजन किया जाताहैं तो भोजन में पनीर को जरूर शामिल किया जाता हैं। आपने स्टार्टर के तौर पर पनीर टिक्का का स्वाद तो जरूर लिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी चटनी पनीर का स्वाद लिया हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए चटनी पनीर बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका चटपटा स्वाद इसे बेहतरीन स्टार्टर बनाता हैं।

आवश्यक सामग्री

- पनीर 300 ग्राम
- आम पापड़ 18-20
- अदरक 1/2 इन्च
- हरी मिर्च 2
- प्याज़ 1
- ऑइल 1 बड़ा चमचा
- केले के पत्ते 2
- ताज़े पुदीने के पत्ते 1/2 कप
- ताज़ा हरा धनिया 1 कप
- दलिया 1 बड़ा चमचा
- लहसुन
- लौंग 7
- नमक स्वादानुसार
- 1 नींबू का रस

chutney paneer recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चटनी पनीर रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- चटनी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले चटनी तैयार कर लें। चटनी बनाने के लिए पुदिना, हरा धनिया, दालिया, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें। अब इसी में चार टुकड़ों में कटा प्याज़, 4-5 बड़े चम्मच पानी और नमक डालें और एक बार फिर पीसें।
- चटनी पनीर बनाने के लिए आपकी चटनी तैयार है, इस चटनी को एक बाउल में निकालें, इसमें नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। पनीर को मोटे स्लाइस में लंबा काटें और हर स्लाइस पर बीच में थोड़ा सा चीरा लगाएं।
- पनीर के स्लाइस के चीरे में आम पापड के 2 टुकड़े रखें। इसके बाद हर स्लाइस पर अच्छी तरह चटनी को लेप दें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन को गैस पर चढ़ाएं, इसमें तेल डालें। तेल जब गर्म हो जाए तो इसमें केले के पत्तों के टुकड़े वर्कटॉप पर रखें, हर टुकड़े पर पनीर का एक स्लाइस रखें और पत्ते को फोल्ड करके पॉकेट की तरह बना लें।
- अब इन्हें तब तक सेकें जब तक कि निचला हिस्सा गोल्डन ब्राउन ना हो जाए। इसके बाद इसे दूसरी तरफ पलटकर भी ऐसे ही सेंक लें।
- गैस बंद कर दें और पॉकेट खोलकर इसमें से पनीर निकालकर सर्व करें। कटे हुए नींबू के टुकड़ों के साथ गार्निश भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# संडे स्पेशल में आजमाए मिष्ठी दोई, मिलेगा मीठे का मजा #Recipe

# बेहतरीन स्ट्रीट फूड है 'चीज़ दाबेली', बढ़ाएगी वीकेंड का मजा #Recipe

# टी टाइम स्नैक्स में आजमाए 'रॉ बनाना मिंट कटलेट' #Recipe

# दक्षिण भारत का लोकप्रिय व्यंजन हैं 'मैसूर मसाला बोन्डा', नारियल चटनी के साथ लें इसका स्वाद #Recipe

# बच्चों को बहुत पसंद आएगा यह स्टफ्ड चीज़ी पनीर बन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com