बच्चों का दिल खुश कर देगा घर पर बना 'चॉकलेट मग कप' #Recipe

By: Ankur Fri, 12 June 2020 1:16:16

बच्चों का दिल खुश कर देगा घर पर बना 'चॉकलेट मग कप' #Recipe

बच्चों को बाजार का चॉकलेट मग कप बहुत पसंद आता हैं लेकिन अभी के समय में कोरोना की वजह से बच्चों को बाहर ले जाना उचित नहीं हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही 'चॉकलेट मग कप' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसका स्वाद आपके बच्चों का दिल खुश कर देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 3 चम्मच
पिसी चीनी - 2 चम्मच
कोको पाउडर - 1 चम्मच
बेकिंग पाउडर - 1/4 चम्मच
नमक - चुटकीभर
दूध - 3 चम्मच

chocolate mug cake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,coronavirus ,चॉकलेट मग कप मसाला रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, कोरोनावायरस

कैनोला ऑयल या पिघला हुआ मक्खन - 1 चम्मच
वनीला एक्सट्रैक्ट - 1/8 चम्मच
चॉकलेट चिप्स - 1 चम्मच

बनाने की विधि

- मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक को एक साथ मिक्स करें।
- अब दूध, मक्खन और वनिला एक्सट्रैक्ट मिक्स कर स्मूद पेस्ट बना लें।
- अब इसे मग में भरें और ऊपर से चॉकलेट चिप्स डाल दें।
- माइक्रोवेव में 70-90 मिनट तक बेक करें।
- माइक्रोवेव से निकालने के एक मिनट बाद सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com