चिली पनीर से बनाए वीकेंड को स्पेशल, जानें आसान तरीका #Recipe
By: Ankur Fri, 17 July 2020 6:07:49
वीकेंड आ चुका हैं और सभी इसको स्पेशल बनाने का हरसंभव प्रयास करते हैं। ऐसे में चाइनीज स्नैक्स बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चिली पनीर बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। इसका चटपटा स्वाद आपको बहुत पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
पनीर - 300 ग्राम
ग्रीन कैप्सिकम - 1 (मीडियम साइज में कटे हुए)
रेड कैप्सिकम - 1 (मीडियम साइज में कटे हुए)
कॉर्न फ्लार - 3 से 4 टेबल स्पून
टमैटो सॉस - 1/4 कप
ऑलिव ऑयल - 1/4 कप
विनेगर - 1 से 2 छोटी चम्मच
सोया सॉस - 1 से 2 छोटी चम्मच
चिली सॉस - 1 से 2 छोटी चम्मच
हरी मिर्च - 2 से 3 (छोटी छोटी कटी हुई)
अदरक - 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
नमक- स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
चिली फ्लेक्स - 1/4 छोटी चम्मच
अजीनो मोटो - 2 पिंच
पुदीना के पत्ते - 10 से 12
बनाने की विधि
सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़ों में काट लें। इसके बाद एक प्लेट में कॉर्न फ्लार लेकर पनीर के टुकड़ों को उनमें लपेट लें। अब एक नॉनस्टिक कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर चारों ओर फैला दें। तेल गर्म होने पर पनीर के टुकड़े कढ़ाई में फ्राई कर लें। अब बचे हुए तेल में अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें। इसके बाद इसमें ग्रीन और रेड कैप्सिकम डालकर अच्छे से भून लें। अब फ्राइड पनीर के टुकड़े, टमैटो सॉस, सोया सॉस, चिली सॉस, विनेगर, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च, अजीनोमोटो और नमक डालकर सारी चीजों को धीमी गैस पर ही अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब बचे हुए कॉर्न फ्लार को 1/4 कप में पानी में गुठलियां खत्म होने तक घोल लें और चिली पनीर में डालकर मिलाइए। चिली पनीर को 1 मिनिट तक चमचे से चलाते हुए अच्छे से पका लें। अब पुदीना के पत्ते मोटे मोटे तोड़ कर उसमें डाल कर मिला दें। तैयार है आपका चिली पनीर।
ये भी पढ़े :
# शाम की चाय के साथ लें 'ब्रेड पालक वड़ा' का स्वाद #Recipe
# साबूदाना मैंगो पुडिंग के साथ लें सावन के व्रत का आनंद #Recipe
# स्नैक्स में ले कुरकुरे पोहा बॉल्स का स्वाद #Recipe
# मैगी स्प्रिंग रोल से बनाए बच्चों का दिन स्पेशल #Recipe
# इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाएगा स्वाद से भरपूर 'लेमन-कॉरिएंडर सूप' #Recipe