ब्रेकफास्ट में नयापन लाएगा चिली चीज़ टोस्ट, इसका लजीज स्वाद सभी को आएगा पसंद #Recipe
By: Ankur Thu, 05 Nov 2020 5:39:14
सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट के दौरान टोस्ट को शामिल किया जाता ही हैं। लेकिन इसमें नयापन लाना चाहते हैं तो आप चिली चीज़ टोस्ट ट्राई कर सकते हैं जिसका लजीज स्वाद सभी को पसंद आता हैं। यह मुंबई का सबसे पॉप्युलर स्ट्रीट फूड है। तो आइये जानते हैं कैसे घर बैठे इस लजीज डिश को बनाया जाए।
आवश्यक सामग्री
- व्हाइट ब्रेड की 4 स्लाइसेस
- 2 टेबलस्पून बटर
- 4 कलियां लहसुन की (कटी हुई)
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स
बनाने की विधि
- अवन को 200 डिग्री से। पर प्रीहीट करें। बाउल में बटर, हरी मिर्च और लहसुन को मिलाकर 1-2 मिनट तक फेंट लें।
- ब्रेड की एक स्लाइस पर दोनों तरफ़ से बटरवाला मिक्स्चर लगाएं।
- कद्दूकस किया हुआ चीज़ और चिली फ्लेक्स बुरककर प्रीहीट अवन में 10 मिनट तक ब्रेड को बेक करें।
- तिकोना काटकर सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# डिनर का मजा बढ़ाएगा मुगलई स्टाइल में बना चिकन कोरमा #Recipe
# घर बैठे लें मुबंई स्पेशल मसाला पाव का स्वाद, जानें बनाने का तरीका #Recipe
# इटालियन रेड सॉस पास्ता बनाएगा आपके वीकेंड को स्वाद से भरपूर #Recipe
# संडे स्पेशल में आजमाए मिनी सूजी पिज़्ज़ा, ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन #Recipe
# आपके भोजन की रौनक को बढ़ाएगा शाही पनीर, बनाए इस तरह #Recipe