इस तरह बनाए स्वादिष्ट 'चिकन करी', स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

By: Ankur Wed, 29 Jan 2020 11:55:33

इस तरह बनाए स्वादिष्ट 'चिकन करी', स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

नॉनवेज के शौक़ीन लोग चिकन का स्वाद लेना बहुत पसंद करते हैं और इसके लिए वे बाहर होटल का जायका लेना चाहते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए 'चिकन करी' के ऐसी Recipe लेकर आए हैं जो होटल जैसा स्वाद देती हैं और बहुत पसंद की जाती हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

1 किलो चिकन, 4 हरी मिर्च, 1 अदरक, 1 लहसुन की कली, 2 टमाटर, 2 प्याज, 1 कप पानी, 1 कटोरी दही, 1 टी स्पून हरा धनिया, 1/2 टी स्पून लालमिर्च, 1/2 टी स्पून हल्दी, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 2 टी स्पून धनिया पत्ता, 2 टी स्पून तेल, नमक स्वादानुसार।

चिकन करी का मसाला ऐसे करें तैयार

पेन में तेल गर्म करें। 2 प्याज लें। अदरक, लहसुन व हरी मिर्च इन्हें गर्म तेल में डालकर थोड़ा फ्राई कर लें और पीस लें। इसके बाद आप टमाटर को अच्छी तरह धोकर इसे भी पीसकर रख लें। तो यह तैयार हो गया आपका चिकन का मसाला। अब हम जानते है चिकन करी बनाने की विधि।

chicken curry recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चिकन करी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

चिकन करी बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को अच्छे से धो लें। इसके बाद एक कड़ाही या फ्राई पेन में थोड़ा-सा तेल डालें और तेल के अच्छे से गर्म होने के बाद इसमें चिकन को डाल दें। अब चिकन के साथ ही आप पेन में दही डालें। हल्की सी हल्दी व नमक भी डालें। इससे चिकन में फीकापन नहीं रहेगा। चिकन में दही डालने के बाद आप इससे तब तक फ्राई करें, जब तक कि दही पूरी तरह से ड्राई न हो जाए। जब तक चिकन में दही सूखता है, तब तक आप एक अलग पेन में तेल डालें।

तेल के गर्म होने के बाद इसमें आप खड़ा गर्म मसाला डालें और प्याज, अदरक, लहसुन से तैयार पेस्ट और टमाटर की प्यूरी को इसमें डालकर पकाएं, साथ ही लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर डालें। अगर आप तीखा खाना पसंद करते हैं, तो इस हिसाब से आप लालमिर्च को करी में डाल सकते हैं।

अब आप मसाले को तब तक अच्छे से पकाएं, जब तक कि वह अच्छी तरह से पक न जाए यानी कि जब तक तेल ऊपर न आ जाए। अगर आप मसाले को अच्छे से नहीं पकाते हैं, तो इसकी महक आपकी चिकन करी के स्वाद को कम कर सकती है। मसाले के अच्छी तरह से पकने के बाद इसमें आप चिकन, जो हमने पहले से फ्राई करके रखा है, डाल दें और मसालों के साथ इसे थोड़ा सेंक लें। 1 कप पानी को हल्का-सा गुनगुना करके इसमें डालें और आखिरी में इसमें हरे धनिये की पत्ती डालें। लीजिए तैयार है चिकन करी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com