स्पेशल में ट्राई करें 'चेतिनाड चिकन', चावल के साथ देगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

By: Ankur Wed, 27 Nov 2019 11:45:47

स्पेशल में ट्राई करें 'चेतिनाड चिकन', चावल के साथ देगा बेहतरीन स्वाद #Recipe

चिकन के शौकीन लोग हमेशा इसका अलग स्वाद लेना पसंद करते हैं और इसे बनाने के तरीके भी कई होते हैं जो इसके जायके को बेहतरीन बनाने का काम करते है। इसलिए आज हम आपके लिए 'चेतिनाड चिकन' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो चावल के साथ बेहतरीन स्वाद देता हैं और सभी को पसंद आता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

chettinad chicken recipe,recipe,recipe in hindi,chicken recipe ,चेतिनाड चिकन रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, चिकन रेसिपी

आवश्यक सामग्री

500 ग्राम बोनलैस चिकन
8-10 करीपत्ता
1 बड़ा चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट
1 मध्यम आकार प्याज बारीक कटा
थोड़ी सी धनियापत्ती बारीक कटी
1 छोटा चम्मच नारियल पेस्ट
1-2 सूखी लालमिर्च
8-10 कालीमिर्च
1 छोटा चम्मच खसखस
1 छोटा चम्मच सौंफ
1 छोटा चम्मच जीरा
4-5 लौंग
1-2 टुकड़ा दालचीनी
1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया नारियल

बनाने की विधि

- कालीमिर्च, लालमिर्च, खसखस, सौंफ, जीरा, इलायची, लौंग, दालचीनी और कद्दूकस किए नारियल को ड्राई रोस्ट कर के ग्राइंड कर लें।
- अब प्याज, करीपत्ता, हरीमिर्च, अदरकलहसुन का पेस्ट और टमाटर धीमी आंच पर भूनें।
- फिर इस में ग्राइंड किया मसाला, चिकन और 1 कप पानी डाल कर अच्छी तरह पकाएं।
- धनियापत्ती और करीपत्ता से सजा कर चावल के साथ परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com