घर पर भी बना सकते हैं चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान, यहां जानें तरीका #Recipe

By: Ankur Fri, 20 Nov 2020 4:44:43

घर पर भी बना सकते हैं चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान, यहां जानें तरीका #Recipe

आजकल सभी अपने घर पर रेस्टोरेंट में मिलने वाली स्पेशल डिश बनाने लगे हैं। ऐसे में अब बात आती हैं नान की जिसका सभी रेस्टोरेंट में तो स्वाद लेते हैं लेकिन घर में बनाने से कतराते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका फ्लेवर सभी को पसंद आएगा।

गुंधने के लिए सामग्री

- डेढ़ कप मैदा
- 1 कप गेहूं का आटा
- आधा कप दही
- डेढ़ टीस्पून ड्राई यीस्ट पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 10-12 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 टेबलस्पून तेल

cheese stuffed garlic naan recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चीज़ स्टफ्ड गार्लिक नान रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री
- 1 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पून लहसुन (कटा हुआ)
- बटर (सर्विंग के लिए)
- थोड़ा-सा सूखा मैदा (बुरकने के लिए)

बनाने की विधि

- गूंधने की सारी सामग्री को मिक्स करें।
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मैदे को नरम गूंधकर 2 घंटे तक ढंककर रखें।
- मीडियम साइज़ की लोई लेकर 1 टीस्पून स्टफिंग करके बेल लें। ब्रश से नान के एक तरफ़ पानी लगाएं और गरम तवे पर डालें। कटा हुआ लहसुन बुरककर उन्हें हल्का-सा दबाएं।
- धीमी आंच पर नान को अच्छी तरह सेंक लें।
- फिर तवे को उल्टा करके सीधे आंच पर नान को दूसरी तरफ़ से भी सेंक लें।
- बटर लगाकर गरम-गरम नान सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# वीकेंड स्पेशल में ले स्पाइसी ग्रिल्ड पोटैटो कबाब का स्वाद #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में ट्राई करें बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स 'पोटैटो चीज़ नगेट्स' #Recipe

# ब्रेकफास्ट में नयापन लाएगा चिली चीज़ टोस्ट, इसका लजीज स्वाद सभी को आएगा पसंद #Recipe

# पनीर मखमली के साथ करवा चौथ पर दें पत्नी को सरप्राइज #Recipe

# डिनर का मजा बढ़ाएगा मुगलई स्टाइल में बना चिकन कोरमा #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com