चीज चिली डोसा के साथ लें इस सुहाने मौसम का मजा #Recipe
By: Ankur Tue, 05 Jan 2021 1:34:16
सर्दियों का मौसम जारी हैं और कई इलाकों में बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया हैं। इस सुहाने मौसम में गर्म खानपान का अलग ही मजा हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सेहतमंद चीज चिली डोसा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका नारियल या टमाटर की चटनी के साथ स्वाद लेकर आनंद उठाया जा सकता हैं।
आवश्यक सामग्री
उड़द की दाल - 100 ग्राम
चना दाल - 50 ग्राम
चावल - 1/2 किलो
नमक - स्वादानुसार
चेडर चीज़ - 50 ग्राम (कद्दूकस किया)
चिली फलेक्स - आवश्यकतानुसार
तेल - जरूरतानुसार
बनाने की विधि
- एक बाउल में चावल और दाल डालकर रात भर भिगोएं।
- सुबह उसमें नमक मिलाकर मिक्सी में पीसकर बैटर तैयार करें।
- तवा गर्म करके उसपर तेल डालें।
- अब तवे पर बैटर डालकर गोलाकार में फैलाएं।
- साइड से तेल लगाकर डोसे को पकाएं।
- ऊपर से चीज और चिली फ्लेक्स डालकर फोल्ड करें।
- डोसे को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें।
- इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर नारियल या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।
- लीजिए आपका चीज चिली डोसा बनकर तैयार है।
ये भी पढ़े :
# सर्दियों में ले लें Peanut Soup का बेहतरीन स्वाद, करेगा इम्यूनिटी बढ़ाने का काम #Recipe
# डायबिटीज मरीज भी उठा सकते हैं सर्दियों में खजूर बर्फी का आनंद #Recipe
# स्वाद के साथ सेहत भी देगी मलाई सोया चाप, बनाए वीकेंड को स्पेशल #Recipe
# वीकेंड स्पेशल में बनाए चटपटी आलू चाट, स्वाद के साथ लें छुट्टी का मजा #Recipe