बेहतरीन ब्रेकफास्ट में आजमाए चीज बर्स्ट पिज़्ज़ा पराठा #Recipe

By: Ankur Wed, 26 Aug 2020 7:30:47

बेहतरीन ब्रेकफास्ट में आजमाए चीज बर्स्ट पिज़्ज़ा पराठा #Recipe

सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में परांठे सभी को पसंद आते हैं। लेकिन इसे स्पेशल बनाने के लिए आप कुछ अलग भी ट्राई कर सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चीज बर्स्ट पिज़्ज़ा पराठा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसका स्वाद बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 1 कप
मैदा - 1 कप
घी - 4 टेबल स्पून
मौजेरीला चीज - 1 पैकेट
पिज्जा सॉस - 2 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार

cheese burst pizza paratha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चीज बर्स्ट पिज्जा पराठा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- चीज बर्स्ट पिज्जा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आटे, मैदा, नमक, 1 छोटी चम्मच घी को एक बड़े बर्तन में निकाल लें। इसके बाद इसे मिलाते हुए 1 कप पानी से मुलायम और नर्म आटा गूंथें। अब इस आटे को 20 मिनिट के लिए ढककर रख दें जिससे कि आटा सेट हो जाए।
- अब पिज्जा पराठा की स्टफिंग बनाने के लिए 200 ग्राम चीज़ में से 100 ग्राम चीज़ को कद्दूकस कर लें और इसे एक प्लेट में निकाल लें
- पिज्जा पराठा बनाने के लिए गुंथे हुए आटे से लोई काटकर इसे सूखे मैदा में लपेटकर गोल बेल लीजिए। गैस पर तवा गर्म कर लें।
- अब बेली हुई लोई पर थोड़ा सा पिज्जा सॉस लगा लें और थोड़ी सी चीज़ स्टफिंग रख लें। हाथ से परांठे को चारों तरफ से बंद कर दें जिस तरह से आलू पराठे को बंद किया जाता है।
- अब स्टफिंग से भरी हुई इस लोई में मैदे की परथन लगा लें और हल्का दबाते हुए पराठे के आकार में थोड़ा मोटा ही बेलें।
- तवे को आंच पर चढ़ाकर गर्म कर लें। इसके बाद इसपर घी लगाएं। पराठे को तवे पर डालें। इसके बाद इसे पलट लें और इसपर घी डालकर कलछी से हल्का दबाते हुए सेंक लें। ऐसा ही दूसरी तरफ भी करें। लीजिए तैयार है आपका पिज्जा पराठा।

ये भी पढ़े :

# सभी करेंगे चटपटे दम आलू के जायके की तारीफ #Recipe

# सोया चाप करी के सामने भूल जाएंगे नॉनवेज का स्वाद #Recipe

# मसालेदार टिंडा आपके भोजन को देगा मजेदार स्वाद #Recipe

# गणपति को लगाए मैसूर पाक का भोग #Recipe

# स्नैक्स में लें स्पिनेच पोटैटो बॉल्स का चटपटा स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com