सेहत और स्वाद से भरपूर हैं चीज एंड वेजिटेबल सूप #Recipe

By: Ankur Thu, 04 Feb 2021 09:41:14

सेहत और स्वाद से भरपूर हैं चीज एंड वेजिटेबल सूप #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में खानपान ऐसा रखने की जरूरत होती हैं जो सेहत बनाने का काम करें ताकि इम्युनिटी मजबूत हो। ऐसे में आज हम आपके लिए चीज एंड वेजिटेबल सूप बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसमें कई हरी सब्जियां समाहित होती हैं जिसके चलते यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत से भरपूर भी होता है।

आवश्यक सामग्री

आलू - 1 कप (कटे हुए)
ब्रोकली - 1 कप (कटी हुई)
गाजर - 1 कप (कटी हुई)
काली मिर्च - स्वादानुसार
मक्खन - 2 बड़े चम्मच
वेजिटेबल स्टॉक - 2 कप
बीन्स - 1 कप (कटा हुआ)
मोजरेला चीज - 1/2 कप
फ्रेश क्रीम - 1/2 कप

cheese and vegetable soup recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,चीज एंड वेजिटेबल सूप रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मैदा - 4 कप
हरा धनिया - 2 बड़े चम्मच(कटा हुआ)
नमक - स्वादानुसार
पनीर क्यूब्स - 5 बड़े चम्मच (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

- सबसे पहले पैन में मक्खन पिघला लें।
- अब इसमें मैदा डालकर सुनहरा होने तक भूनें।
- सभी सब्जिया डालकर 3-4 मिनट तक फ्राई करें।
- अब इसमें वेजिटेबल स्टॉक डालकर 15-20 मिनट तक सब्जियों को नरम होने तक पकाएं।
- सब्जियों के पकने पर इस पर मोजरेला चीज डालकर मेल्ट करें।
- फिर इसमें हरा धनिया, काली मिर्च, फ्रेश क्रीम और नमक डालकर 5 मिनट तक पकने के लिए रख दें।
- तैयार सूप को बाउल में निकाल कर पनीर क्यूब्स से गार्निश करके गर्मा-गर्म सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# नॉनवेज स्नैक्स में बनाए चिकन लॉलीपॉप, स्वाद बनाएगा आपका दिन #Recipe

# बेक्ड पोटैटो पॉकेट्स के रूप में लें स्नैक्स का मजा #Recipe

# मिनटों में घर पर ही तैयार करें ढ़ाबा स्टाइल पनीर कुल्चा #Recipe

# पोटैटो लॉलीपॉप के साथ पूरी करें स्नैक्स की चाहत #Recipe

# सर्दियों में ले इस मिक्स अचार का स्वाद, झटपट आसानी से होगा तैयार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com