शाम के स्नैक्स में ट्राई करें ब्रेड वड़ा, स्वाद ऐसा जो सभी को पसंद आए #Recipe

By: Ankur Tue, 27 Oct 2020 5:58:46

शाम के स्नैक्स में ट्राई करें ब्रेड वड़ा, स्वाद ऐसा जो सभी को पसंद आए #Recipe

ब्रेड को घर में आमतौर पर ब्रेकफास्ट के दौरान इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रेड से कई अन्य व्यंजन भी बनाए जा सकते हैं जिनका स्नैक्स के तौर पर भी स्वाद लिया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ब्रेड वड़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका कुरकुरा स्वाद सभी को पसंद आएगा।

आवश्यक सामग्री

- ब्रेड की 6 स्लाइस (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- आधा कप दही
- आधा कप चावल का आटा
- 1/4 कप सूजी
- आधा टीस्पून जीरा
- 1 प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
- अदरक का 1 टुकड़ा (कुद्दूकस किया हुआ)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)

bread vada recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,ब्रेड वड़ा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- नमक स्वादानुसार
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1 कप तेल
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)

बनाने की विधि

- बाउल में ब्रेड के टुकड़े, दही, चावल का आटा और सूजी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- 20 मिनट तक अलग ढंककर रखें।
- इसमें बची हुई सारी सामग्री (तेल को छोड़कर) मिलाएं।
- कड़ाही में तेल गर्म करें।
- चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के वड़े बनाएं और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
- नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# स्टार्टर के तौर पर आजमाए कुछ नया, ट्राई करें चटनी पनीर #Recipe

# ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं ब्रेड उत्तपम, बनाना बहुत ही आसान #Recipe

# संडे स्पेशल में आजमाए मिष्ठी दोई, मिलेगा मीठे का मजा #Recipe

# बेहतरीन स्ट्रीट फूड है 'चीज़ दाबेली', बढ़ाएगी वीकेंड का मजा #Recipe

# टी टाइम स्नैक्स में आजमाए 'रॉ बनाना मिंट कटलेट' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com