चाय के साथ लें गुजरात की खस्ता बाकरवड़ी का स्वाद #Recipe

By: Ankur Sat, 16 Jan 2021 11:37:56

चाय के साथ लें गुजरात की खस्ता बाकरवड़ी का स्वाद #Recipe

ठण्ड के इस सुहाने मौसम में गरम-गरम चाय का अपना अलग ही मजा हैं। चाय के साथ सभी मठरी या स्नैक्स की चाहत रखते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गुजरात की खस्ता बाकरवड़ी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद चाय का मजा दोगुना कर देगा। ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी खस्ता और कुरकुरी होती है।

आवश्यक सामग्री

- एक कप मैदा
- दो चम्मच बेसन
- इमली की मीठी चटनी
- नारियल का बुरादा
- एक चम्मच तिल
- चीनी स्वादानुसार
- एक चम्मच धनिया पाउडर
- सौंफ पाउडर
- लाल मिर्च पाउडर
- जीरा
- हल्दी पाउडर
- अदरक पाउडर
- गरम मसाला
- नमक
- एक चुटकी अजवायन
- तेल

bhakarwadi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,बाकरवड़ी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

बाकरवडी बनाने के लिए मैदे में दो चम्मच तेल, एक चुटकी अजवायन, थोड़ा सा नमक और दो चम्मच बेसन और थोड़ा सा पानी डालकर गूंथने के बाद थोड़ी देर के लिए ढककर रखें। वहीं नारियल के बुरादे में तिल, चीनी, धनिया पाउडर, एक चुटकी सौंफ पाउडर, एक चुटकी जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, एक चम्मच अदरक पाउडर और गरम मसाला डालकर बारीक पाउडर तैयार करें।

अब मैदे को चिकना करके छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर गोल-गोल बेलिए। बेली गई पूरी को 2 हिस्सों में काटिए। अब इस पूरी पर चटनी लगाकर फैला दें। एक छोटा चम्मच मसाला डालकर बराबर करते हुए फैलाइए। अब दूसरे भाग पर भी चटनी और मसाला फैलाएं, किनारे पर थोड़ा सा पानी लगा दें। अब इसे रोल कर चिपका दें। दोनों खुले किनारे बंद करें और रोल करते हुए थोड़ा-सा पतला और लंबा कर लें। दूसरे भाग को भी इसी तरह रोल करके तैयार करें। अब इसे आधा इंच के टुकड़ों में काटिए। टुकड़ों को प्लेट में लगा दें। अब तैयार बाकरवडी को आधा घंटे के लिए ऐसे ही खुले ही छोड़ दें। इसके बाद तेल में तलें। मजेदार बाकरवडी स्नैक्स तैयार है। इन्हें जब चाहे चाय-कॉफी के साथ ले सकते हैं। इन्हें चटनी या सॉस के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# चीज़ कटलेट के साथ बनाए अपने वीकेंड को स्पेशल, बच्चे होंगे बेहद खुश #Recipe

# चाय के साथ लें कुरकुरे स्नैक्स सोया कटलेट का मजा #Recipe

# पनीर मलाई मखनी के साथ बनाएं अपने भोजन को स्पेशल #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com