सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

By: Ankur Tue, 06 Oct 2020 3:25:51

सुबह के ब्रेकफास्ट में शामिल करें बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत #Recipe

सेहत के लिहाज से सुबह का नाश्ता हैवी और हल्दी चाहिए जिससे शरीर को दिनभर के लिए एनर्जी मिले। ऐसे में सुबह के ब्रेकफास्ट के दौरान सेहतमंद चीजों में आप बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी को भी शामिल कर सकते हैं। यह ड्रिंक स्वाद के साथ सेहत भी देती हैं और बच्चों से लेकर बड़ों सभी को पसंद आती हैं। तो आइये जानते हैं बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

केले - 2 कप (कटे हुए)
कोकोनट मिल्क - 2 कप
इलायची पाउडर - 1/4 टीस्पून
बादाम - 4 (कटे हुए)
काजू - 6 (कटे हुए)
अखरोट - 2 (कटे हुए)
किशमिश - 8- 10

banana dry fruit smoothie recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,बनाना ड्राई फ्रूट्स स्मूदी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

सजावट के लिए सामग्री

पिस्ता - 1 टीस्पून
आइस क्यूब्स - 5- 6

बनाने की विधि

- मिक्सी जार में सभी चीजें डालकर ग्राइंड कर लें।
- स्मूदी को गिलास में निकालकर आइस क्यूब्स डालें।
- लीजिए आपकी स्मूदी बन कर तैयार है।
- इसे पिस्ता से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना हैं बादाम शेक, जानें बनाने का आसान तरीका #Recipe

# बच्चों को बहुत पसंद आएंगे चीज फ्राइज, मिनटों में इस तरह होंगे तैयार #Recipe

# वीकेंड स्पेशल में बनाए व्हाइट सॉस पास्ता, बच्चों के साथ बड़ों के चहरे पर भी आएगी मुस्कान #Recipe

# स्वाद के साथ सेहत भी देगा बीटरूट चिकपीज़ सलाद #Recipe

# मिक्स दाल वड़ा को करें अपने ब्रेकफास्ट में शामिल, स्वाद के साथ होगी सुबह की शुरुआत #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com