स्वाद के साथ एनर्जी भी देगा अंगूरी सोडा, दूर हो जाएगी पूरी थकान #Recipe

By: Ankur Thu, 11 Feb 2021 11:15:29

स्वाद के साथ एनर्जी भी देगा अंगूरी सोडा, दूर हो जाएगी पूरी थकान #Recipe

इस व्यस्ततम जीवनशैली में थकान होना आम बात हैं। इसलिए दिनचर्या में ऐसी ड्रिंक्स को शामिल करें जो मिनटों में थकान को दूर कर एनर्जी प्रदान करें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए अंगूरी सोडा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ एनर्जी भी प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कप शक्कर
- 1 कप पानी
- 250 ग्राम काले अंगूर
- काला नमक
- नींबू का रस स्वादानुसार

angoori soda recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,अंगूरी सोडा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- 3-4 ब़र्फ के टुकड़े
- 100 मिली सोडा वॉटर

बनाने की विधि

- पैन में पानी और शक्कर मिलाकर उबाल लें। लगातार चलाते हुए शक्कर के पिघलने तक उबाल लें।
- आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें।
- मिक्सर में काले अंगूर डालकर ब्लेंड करें। छानकर जूस निकाल लें।
- ग्लास में 3-4 टेबलस्पून काले अंगूर का पल्प, 2 टेबलस्पून शुगर सिरप, काला नमक, नींबू का रस, जीरा पाउडर, आइस क्यूब्स और सोडा वॉटर डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# पकौड़े की तरह भी खाई जा सकती हैं कुरकुरी भिंडी, सभी को पसंद आएगा इसका जायका #Recipe

# मेहमानों के लिए बनाए पनीर मलाई मखनी, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe

# बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स साबित होगा चीज़ कटलेट, बनाना बहुत आसान #Recipe

# इवनिंग स्नैकस में बेहतरीन ऑप्शन हैं चाइनीज़ कॉर्न पकौड़ा #Recipe

# मिनटों में तैयार होगी चटपटी खाखरा चाट, सभी को पसंद आएगा स्वाद #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com