लॉकडाउन रेसिपी : लाजवाब स्वाद देता हैं 'अमृतसरी कुलचा', जानें बनाने का तरीका

By: Ankur Wed, 27 May 2020 11:50:47

लॉकडाउन रेसिपी : लाजवाब स्वाद देता हैं 'अमृतसरी कुलचा', जानें बनाने का तरीका

आप सभी ने छोले-कुलचे का स्वाद तो लिया ही होगा। हांलाकि अभी लॉकडाउन की वजह से बाहर का कुछ नहीं खा पा रहे हैं। लेकिन आप चाहे तो घर पर भी इनका स्वाद ले सकते है। आज इस कड़ी में हम आपके लिए लाजवाब स्वाद देने वाले 'अमृतसरी कुलचा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे बिना छोले के भी खाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 2 कप
बेकिंग पाउडर - 1 चम्‍मच
बेकिंग सोडा - 1/4 चम्‍मच
चीनी - 1 चम्‍मच
नमक - स्‍वादानुसार
दही - 1/4 कप
तेल - 2 चम्‍मच
गुनगुना पानी - मैदा गूंदने के लिए
काले तिल - 2 चम्‍मच
बारीक कटा धनिया - 3 चम्‍मच
मक्‍खन - 2 चम्‍मच

amritsari kulcha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,अमृतसरी कुलचा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

भरावन के लिए सामग्री

उबले आलू - 2
बारीक कटी मिर्च - 1
कश्‍मीरी लाल मिर्च - 1/2 चम्‍मच
गर्म मसाला - 1/4 चम्‍मच
कद्दूकस किया अदरक - 1 चम्‍मच
अजवाइन - 1/4 चम्‍मच
बारीक कटा धनिया - 2 चम्‍मच
नमक - स्‍वादानुसार

बनाने की विधि

मैदा, चीनी, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक और दही को एक बर्तन में डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं। फिर गुनगुने पानी की हेल्‍प से मैदे को गूंद लें। फिर गीले कॉटन के कपड़े से ढककर 2 घंटे के लिए छोड़ दें।

अब एक बाउल में मैश किया आलू और भरावन की सभी सामग्री डालें और अच्‍छी तरह से मिला लें। गूंदे हुए मैदे से लोई लें। उसके बीच में हल्‍का गड्ढा करें और उसमें थोड़ा सा आलू वाला मिश्रण डालें। फिर लोई को बंद कर दें। और फिर इसमें ऊपर से थोड़ा सा तिल और धनिया पत्ती डालें और हल्‍के हाथों से लाई को अंडाकर आकार में बेल लें। अब तवा गर्म करें।

कुल्‍चे में एक ओर से ब्रश की मदद से पानी लगाएं और कुल्‍चे को गर्म तवे में चिपका दें। 1 मिनट बाद तवा को पलट दें और कुल्‍चे को सीधे आग से सुनहरा होने तक पकाएं। आपका अमृतसरी कुलचा तैयार है। कुलचे के ऊपर हल्‍का-सा मक्‍खन और सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com