इस बार करें कुछ अलग ट्राई, बनाए 'आलू दो प्याजा' #Recipe

By: Ankur Thu, 09 July 2020 12:31:40

इस बार करें कुछ अलग ट्राई, बनाए 'आलू दो प्याजा' #Recipe

आलू भारतीय रसोई में बनने वाली आम सब्जी हैं जो कि सामान्य तौर पर बनती ही रहती हैं। लेकिन हमेशा आलू का एक ही सादा स्वाद बोरियत ला सकता हैं। आलू से आप कुछ स्पेशल भी ट्राई कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'आलू दो प्याजा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 6 आलू (मध्यम आकार के)
- 4 प्याज
- 4 टमाटर
- 1/2 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 1/2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 कप रिफाइंड ऑयल
- 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया
- 1 टेबलस्पून अदरक के बारीक लच्छे
- स्वादानुसार नमक

aloo do pyaza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,आलू दो प्याजा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- प्याज और टमाटर बारीक काटें।
- आलू छीलकर उसे कांटे से गोद कर एक घंटे के लिए नमक वाले पानी में रख दें।
- एक घंटे बाद आलू निकालें और धीमी आंच पर बीच-बीच में ढकते हुए हल्का सुनहरा होने तक तलें। ध्यान रहे कि आलू अंदर से भी अच्छी तरह पक जाएं।
- एक पैन में तेल गरम करें। आधा प्याज डालें। थोड़ा भून जाए तो लहसुन और अदरक मिलाएं और गुलाबी भूनें।
- कटे हुए टमाटर डालकर धीमी आंच पर ढककर पकाएं।
- जब टमाटर गलने लगे तो उसमें हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर और जीरा मिलाकर अच्छी तरह भूनें। तले हुए आलू, बचा हुआ प्याज मिलाएं।
- कड़ाही को ढककर धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। जरूरत हो तो आलू को सहारे से पलटें जिससे वे टूटे नहीं।
- भुनी हुई साबुत लाल मिर्च, अदरक के लच्छे और बारीक कटा हरा धनिया छिड़क कर रोटी या परांठे के साथ परोसें।

ये भी पढ़े :

# मॉनसून का मजा बढ़ाएगा चायनीज़ पकौड़ा, इवनिंग स्नैक्स में आजमाए #Recipe

# ब्रेकफास्ट में ट्राई करें स्टफ्ड इडली, बनाना बेहद आसान #Recipe

# गर्मियों में बेस्ट ड्रिंक साबित होगी पान गुलकंद शेक #Recipe

# गर्मियों में स्वाद के साथ ठंडक देगी 'मैंगो मिंट लस्सी' #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com