वीकेंड स्पेशल में बनाए चटपटी आलू चाट, स्वाद के साथ लें छुट्टी का मजा #Recipe

By: Ankur Sat, 02 Jan 2021 10:51:27

वीकेंड स्पेशल में बनाए चटपटी आलू चाट, स्वाद के साथ लें छुट्टी का मजा #Recipe

वीकेंड आ चुका हैं जो कि साल की शुरुआत में आने से लॉन्ग वीकेंड हैं। सभी इस लॉन्ग वीकेंड का मजा लेना पसंद करते हैं और घर में सेलिब्रेशन का माहौल रहता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चटपटी आलू चाट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इस सेलिब्रेशन को और मजेदार बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

चटनी बनाने के लिए सामग्री

- 1 कप हरा धनिया
- 1 हरी मिर्च
- 1/2 टी स्पून काला नमक
- 1/2 नींबू का रस

aloo chaat recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,आलू चाट रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

चाट बनाने के लिए सामग्री

- 2-3 उबले आलू
- एक चुटकी काला नमक
- एक चुटकी काली मिर्च
- एक चुटकी जीरा पाउडर
- 1/2 टी स्पून चाट मसाला
- 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 प्याज
- टुकड़ों में कटा हुआ
- 1/2 नींबू का रस
- 1 टी स्पून इमली की चटनी

चटनी बनाने की विधि

एक जार में हरा धनिया लें। अब इसमें हरी मिर्च और काला नमक डालें। सभी सामग्री को एक साथ पीस लें। तैयार की गई चटनी में खट्टा स्वाद देने के लिए नींबू का रस डालें। इसे अच्छे से मिलाएं।

आलू चाट बनाने की वि​धि

सबसे पहले उबले हुए आलू के टुकड़ों को गर्म तेल में डालकर फ्राई कर लें। आलू को गोल्डन ब्राउल होने तक फ्राई करें। अब आलू को एक बाउल में निकाल लें। अब इसमें काला नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालें। इसके ऊपर कटी हुई प्याज और आधा नींबू का रस डालें। इसमें अब इमली की चटनी और हरी चटनी डालें। इन सभी चीजों को आलू के साथ अच्छे से मिलाएं। चाट को बाउल में निकाल लें। प्याज से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# New Year 2021 : स्वादिष्ट पनीर दिलबहार के साथ करें नए साल की शुरुआत #Recipe

# नए साल पर चॉकलेट रसमलाई से कराए सभी का मुंह मीठा #Recipe

# New Year Special : चॉकलेट ब्राउनी के साथ करें नए साल का स्वागत #Recipe

# New year special : पार्टी स्नैक्स में आजमाए झटपट बनने वाला पनीर डिलाइट #Recipe

# New Year Special : बिना ओवन और तंदूर के बटर नान बना भोजन को बनाए स्वादिष्ट #Recipe

# New Year Special : बिना माइक्रोवेव के घर पर ही बनाए तवा पिज्जा #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com