इवनिंग स्नैकस में ट्राई करें लाजवाब स्वाद वाला 'अफगानी पनीर टिक्का' #Recipe

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 6:41:41

इवनिंग स्नैकस में ट्राई करें लाजवाब स्वाद वाला 'अफगानी पनीर टिक्का' #Recipe

आप सभी ने पनीर टिक्का का स्वाद तो लिया ही होगा जो स्नैक्स के तौर पर बहुत पसंद किया जाता हैं। लेकिन इस मॉनसून के मौसम का मजा लेने के लिए आज हम आपके लिए इवनिंग स्नैकस में 'अफगानी पनीर टिक्का' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो लाजवाब स्वाद देता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पनीर - 400 ग्राम
क्रीम -1 कप
काजू - 1 चम्मच (4 घंटे भीगे हुए)
खसखस - 2 टीस्पून (4 घंटे भीगे हुए)
खरबूजे के बीज - 2 टीस्पून (4 घंटे भीगे हुए)
काली मिर्च - 1 टीस्पून

afghani paneer tikka recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,अफगानी पनीर टिक्का रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

नमक - 1 टीस्पून
बटर - 2 टीस्पून
छोटी इलायची - 5

बनाने की विधि

- सबसे पहले पनीर को टुकड़ों में काट कर अलग रख दें।
- अब काजू, खरबूजे के बीज, काली मिर्च और खसखस को मिक्सी में डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
- तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकालकर उसमें बटर, क्रीम और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को कटो हुए पनीर पर लगाकर 1 घंटे तक मेरिनेट करने के लिए अलग रख दें।
- मेरिनेट पनीर को टूथपिक में डालकर 220 डिग्री सेल्सियस के करीब 15 से 20 मिनट के लिए ग्रील करें।
- लीजिए आपका अफगानी पनीर टिक्का बनकर तैयार है।
- इसे सॉस याा चटनी के साथ मेहनाओं को सर्व कर खुद भी खाने का मजा लें।

ये भी पढ़े :

# बरसात का मजा ले गर्मागर्म इंदौरी पालक पूरी के साथ #Recipe

# शाम के समय स्पेशल स्नैक्स में बनाए चीज़ फिंगर्स #Recipe

# आलू-प्याज़ की सब्ज़ी का जयपुरी जायका आएगा आपको पसंद #Recipe

# न्यूट्रिशन से भरपूर 'बेक्ड एग रोल्स' बनेगा परफेक्ट ब्रेकफास्ट #Recipe

# चूर चूर नान से बनाए वीकेंड डिनर को स्पेशल #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com