स्वाद का डबल डोज हैं अचारी पनीर टिक्का, फ्लेवर ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe
By: Ankur Sat, 19 Dec 2020 10:32:09
वीकेंड आ चुका हैं जिसे स्पेशल बनाने के लिए भोजन में कुछ बेहतरीन चीजें बनाई जाती हैं। खासतौर से पनीर को तो शामिल किया ही जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्नैक्स के तौर पर अचारी पनीर टिक्का बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद का डबल डोज हैं। इसका फ्लेवर इतना बेहतरीन हैं जो दिल में बस जाएगा।
आवश्यक सामग्री
अचार का मसाला - 2 बड़े चम्मच
पनीर - 250 ग्राम (चौकोर टुकड़ों में कटा)
साबुत धनिया - 1 छोटा चम्मच
मेथी दाना - 1/4 छोटा चम्मच
कलौंजी - 1/2 छोटा चम्मच
दही - 1/4 कप
अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 छोटा चम्मच
नमक - स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
गरम मसाला - 1/4 छोटा चम्मच
सरसों पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - चुटकीभर
तेल - आवश्यकतानुसार
पुदीना - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
बनाने की विधि
- सबसे पहले पैन में मेथी दाना, कलौंजी और साबुत धनिया भून कर अलग रख दें।
- एक बाउल में दही, नमक, अदरक-लहसुन पेस्ट, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, सरसों पाउडर, हल्दी और अचार का मसाला डालकर मिलाएं।
- साबुत भूनें मसालों को मिक्सी में पीस कर दही के मिश्रण में मिलाएं।
- अब इसमें पनीर के टुकड़े डालकर 15 मिनट तक मैरीनेट करें।
- मैरीनेट पनीर में लकड़ी की स्टिक लगाएं।
- पैन में तेल गर्म करके उसमें पनीर को चारों तरफ से सेंक लें।
- इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर पुदीना पत्ती से गार्निश करके सर्व करें।
- लीजिए आपके आचारी पनीर टिक्का बनकर तैयार है।
ये भी पढ़े :
# मुगलई ज़ायक़ा देगी घर पर बनी यह नवरत्न सब्ज़ी #Recipe
# सर्दियों का स्पेशल 'गोंद लड्डू', स्वाद के साथ देता हैं सेहत भी #Recipe
# सेहत के साथ स्वाद भी देगा सर्दियों में टमाटर का सूप #Recipe
# संडे की छुट्टी का यह दिन करें रेड वेलवेट कपकेक के साथ सेलिब्रेट #Recipe
# स्नैक्स में ट्राई करें सोयाबीन बॉल्स, मिनटों में होगी तैयार #Recipe
# वीकेंड स्पेशल में बनाए इटालियन डेज़र्ट 'तिरामिसू', मिलेगा कम मेहनत में बेहतरीन स्वाद #Recipe