बारिश में मौसम में सब्जियां खा-खा कर ऊब गए है तो घर पर बनाए टेस्टी 'दाल मखनी' इस तरीके से #Recipe

By: Megha Thu, 09 Aug 2018 3:23:24

बारिश में मौसम में सब्जियां खा-खा कर ऊब गए है तो घर पर बनाए टेस्टी 'दाल मखनी' इस तरीके से #Recipe

बारिश के मौसम के चलते हरी सब्जियों का सेवन नही किया जा सकता है क्यूंकि इनमे बहुत अधिक मात्रा में कीड़े निकलते है। जो हमारी सेहत पर भी बुरा असर डालते है। ऐसे में रोजाना ही आलू का सेवन भी नही किया जा सकता है। जरूरत है ऐसे बदलाव की जो सेहत के लिए भी सही हो और स्वाद से भी भरपूर हो। ऐसे में आज हम आपके लिए दाल मखानी जो की सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखती है। यह पंजाब की बेहतरीन सब्जियों में से है। पंजाब में इसे माह की दाल नाम से भी जाना जाता है। तो आइये जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में......

सामग्री:

काली साबुत उडद दाल 200ग्राम (रात भर पानी में भिगोई हुई)
राजमा 100ग्राम(रात भर पानी में भिगोये हुए)
मखन दो बड़े चम्मच
टमाटर 3 मध्यम आकार के
हरी मिर्च 3
अदरक एक 1 इंच
हल्दी एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर एक छोटी चम्मच
धनिया पाउडर एक छोटी चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
जीरा एक छोटी चम्मच
हींग

daal makhani recipe,recipe,sawan recipe,sawan,sawan 2018 ,दाल मखनी,दाल मखनी रेसिपी,रेसिपी,सावन,सावन रेसिपी

विधि:

-दाल और राजमा को रात भर पानी में भिगो कर रखे थोड़ा नमक डालकर।
- फिर कुकर में डालकर एक सीटी दिलाने के बाद आंच धीमी कर दे, कम से कम बीस मिनट पकाये।
-।अदरक, टमाटर, हरी मिर्च का पेस्ट बना ले।
-घी गरम करें।जीरा और हींग डाले।जीरा भुनने के बाद लाल मिर्च पाउडर, हल्दी डालकर मिक्स करें।अब टमाटर का पेस्ट डालकर अच्छे से पकाये।
-।जब मसाला घी छोड़ने लगे तब इसमे धनिया पाउडर, गरम मसाला डाले।
- अब इसमे उबाली हुई दाल और पानी डालकर धीमी आंच पर कुछ समय पकने दें।
- ऊपर से किचन किंग मसाला और कसूरी मेथी डाले।
- परोसते समय ऊपर मखन डाले, इसे रोटी, नान या चावल के साथ परोसें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com