टेस्ट के साथ-साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगा रागी उत्तपम, ये हैं बनाने की विधि

By: Nupur Thu, 04 Mar 2021 3:23:58

टेस्ट के साथ-साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगा रागी उत्तपम, ये हैं बनाने की विधि

अगर आप भी खाने के शौकीन है तो आइए आपको बताते है नाश्ते के लिए स्वादिष्ट चीज़। लोग खाने के लिए नई-नई जगहों पर जाते है और कही लोग तो घर पर ही कुछ न कुछ बनाते रहते है । आपने भी कई तरह की खाने की चीजें बनाई होंगी? लेकिन क्या आपने कभी घर में रागी उत्तपम बनाया है? अगर नहीं, तो हम आपको इसे बनाने की विधि और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...

ragi uttappam recipe,recipe of uttappam,hunger struck,food,easy recipes,recipe in hindi ,रागी उत्तपम

सामग्री {6 सर्विंग}

1/2 कप रागी
1/3 कप चावल
1/4 कप उड़द की दाल
1/4 छोटा चम्मच मेथी दाना
1 टमाटर बारीक कटा
3-4 हरी मिर्च बारीक कटी
2 बड़ा चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
1 बड़ा प्याज बारीक कटा हुआ
2 बड़े चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक

ragi uttappam recipe,recipe of uttappam,hunger struck,food,easy recipes,recipe in hindi ,रागी उत्तपम

तरीका

# उड़द की दाल,चावल,रागीऔर मेथी दाना को धो कर 5 घंटे के लिए भिगो दे ।

# 5 घंटे के बाद भिगी हुई उड़द दाल को मिक्स जार मे डाल कर बारीक पीस ले फिर उसी जार मे रागी और चावल थोड़ा सा पानी डाल कर बारीक पीस ले और फिर एक बाउल में डाल दे ।

# पिसी हुई दाल और रागी चावल के पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करे और ढक कर 10 घंटों के के लिए फरमेन्ट होने के लिए रख दे।

# 10 घंटो के बाद हमारा बैटर फरमेन्ट हो गया स्वाद अनुसार नमक डाले और मिक्स करे।

# एक तवे पर थोड़ा सा तेल लगा कर तवे को चिकना कर ले और फिर 2 बड़े चम्मच बेटर डाल कर थोड़ा सा फैला दे।

# थोड़ी सी कटी प्याज हरी मिर्च टमाटर और हरी धनिया डाले और हल्के से दबा दे और मिडियम धीमी आंच पर ढक कर 3-4 मिनट सेके ।

# 3-4 मिनट के बाद उत्तपम को पलट दे और दूसरी तरफ भी 1 -2 मिनट पका ले।

# हमारा हैल्दी रागी उत्तपम तैयार है।

# प्लेट मे निकाल ले थोड़ा थोड़ा कटा प्याज टमाटर हरी मिर्च और हरी धनिया डाल कर नारियल की चटनी या अपनी पसंद के अनुसार चटनी के साथ सर्व करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com