New Year Special : बिना माइक्रोवेव के घर पर ही बनाए तवा पिज्जा #Recipe

By: Ankur Wed, 30 Dec 2020 10:42:51

New Year Special : बिना माइक्रोवेव के घर पर ही बनाए तवा पिज्जा #Recipe

दो दिन बाद नया साल आने वाला हैं जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कोरोना के चलते सेलेब्रेशन या पार्टी नहीं हो पाएगी। लेकिन घर पर तो मजे के साथ नए साल का स्वागत किया ही जा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही तवा पिज्जा बनाने की Recipe लेकर आए हैं वो भी बिना माइक्रोवेव के। यह आपकी पार्टी का मजा बढ़ाएगा और नए साल के सेलेब्रेशन को मजेदार बनाएगा।

पिज्जा का आटा लगाने के लिएसामग्री

मैदा - 2 कप
ओलिव ऑयल - 2 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार
चीनी - 1 छोटा चम्मच
इन्सटेंट ड्राई एक्टिव यीस्ट - 1 छोटी चम्मच

पिज्जा टापिंग की सामग्री

शिमला मिर्च - 1
बेबी कार्न - 3
पिज्जा सॉस - आधा कप
मोजेरीला चीज - आधा कप
इटेलियन मिक्स हर्बस -आधा छोटा चम्मच

tawa pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,new year special ,तवा पिज्जा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, न्यू ईयर स्पेशल

पिज्जा बेस के लिए आटा

मैदा को छानकर ड्राई इन्सटेन्ट यीस्ट, ओलिव ऑयल, नमक और चीनी मिलाएं। इसके बाद गुनगुने पानी की सहायता से चपाती जैसा आटे को 5-7 मिनट तक गूथें। अब किसी प्याले में तेल लगाकर कर आटे को ढककर 2 घंटे के लिए गरम जगह पर रखें। इतनी देर में आटा फूलकर दुगना हो जाएगा। अब आटा पिज्जा बनाने के लिए तैयार है।

पिज्जा के लिए टॉपिंग

बीज निकालकर शिमला मिर्च को पतला-पतला लंबा काटें। बेबीकॉर्न को गोल आधा सेमी के टुकड़े काट लीजिए और सब्जियों को तवे पर डालकर 2 मिनट तक हल्का सा नरम करें।

पिज्जा बनाने की विधि

पिज्जा के लिए आधा आटा तोड़कर गोल लोई बनाएं। लोई को सूखे मैदा की सहायता से 10-12 इंच के व्यास में 1/2 सेमी। मोटा पिज्जा बेलकर तैयार करें। पैन में थोड़ा सा तेल लगाकर पिज्जा ढककर 2 मिनट या पिज्जा के नीचे की ओर से आग धीमी हल्का ब्राउन होने तक सेंकिए। पिज्जा को पलटिए और पिज्जा के ऊपर टापिंग करें।

सबसे पहले पिज्जा के ऊपर सॉस की पतली सी परत लगाएं फिर शिमला मिर्च और बेबीकॉर्न थोड़ी-थोड़ी दूर पर लगाएं। सब्जियों के ऊपर मोजेरिला चीज डालें। इसके बाद पिज्जा को ढककर 5-6 मिनट तक धीमी गैस पर सिकने दीजिए। चीज के पिघलने और नीचे की ओर से पिज्जा बेस के ब्राउन होने तक सेंकिए। हर 2 मिनट में पिज्जा को चेक करते रहें। पिज्जा तैयार होने पर ऊपर हर्बस डालकर काटिए और गरमा गरम सर्व कीजिए।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों के मौसम का मजा बढ़ाएगी मूंगफली की चिक्की, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# न्यू ईयर पार्टी मेनू में शामिल करें मखमली कोफ्ता, स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

# गाजर हलवे के साथ करें नए साल की शुरूआत, कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

# पार्टी की शान बढ़ाने का काम करेगा हैदराबादी वेज पुलाव #Recipe

# संडे स्पेशल में बनाए मटर की टिक्की, स्वाद ऐसा जो दिल में बस जाए #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com