New Year 2021 : स्वादिष्ट पनीर दिलबहार के साथ करें नए साल की शुरुआत #Recipe

By: Ankur Fri, 01 Jan 2021 11:03:11

New Year 2021 : स्वादिष्ट पनीर दिलबहार के साथ करें नए साल की शुरुआत #Recipe

नए साल की शुरुआत अच्छी हो तो आने वाले दिन भी अच्छे ही होंगे ऐसी कल्पना की जाती हैं। ऐसे में सभी साल का पहला दिन बेहतरीन खानपान के साथ निकालते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्वादिष्ट पनीर दिलबहार बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसकी मदद से नए साल की अच्छी शुरुआत करने में मदद मिलेगी।

आवश्यक सामग्री

पनीर - 250 ग्राम (टुकड़ों में कटा और सुनहरा तला हुआ)
नमक - स्वादानुसार
मक्खन - 5 बड़े चम्मच
ताजी क्रीम - 1/4 कप
पानी - डेढ़ कप

paneer dilbahar recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,new year 2021 ,पनीर दिलबहार रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

मसाला पेस्ट के लिए सामग्री

टमाटर - 4 (कटे हुए)
प्याज - 3 (कटे हुए)
लहसुन का पेस्ट - 2 छोटे चम्मच
काजू - 1/2 कप
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

बनाने की विधि

- सबसे पहले मसाला पेस्ट की सामग्री कुकर में डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं।
- मिश्रण को ठंडा करके मिक्सी में पीस लें।
- पैन में मक्खन गर्म करके मसाला पेस्ट डालकर भूनें।
- इसमें पानी मिलाकर ग्रेवी गाढ़ी हों तक पकाएं।
- अब इसमें नमक और पनीर डालकर 5 मिनट तक पकाएं।
- इसे सर्विंग डिश में निकाल कर क्रीम से गार्निश करें।
- लीजिए आपका पनीर दिलबहार बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# नए साल पर चॉकलेट रसमलाई से कराए सभी का मुंह मीठा #Recipe

# New Year Special : चॉकलेट ब्राउनी के साथ करें नए साल का स्वागत #Recipe

# New year special : पार्टी स्नैक्स में आजमाए झटपट बनने वाला पनीर डिलाइट #Recipe

# New Year Special : बिना ओवन और तंदूर के बटर नान बना भोजन को बनाए स्वादिष्ट #Recipe

# New Year Special : बिना माइक्रोवेव के घर पर ही बनाए तवा पिज्जा #Recipe

# न्यू ईयर पार्टी मेनू में शामिल करें मखमली कोफ्ता, स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com