New year special : पार्टी स्नैक्स में आजमाए झटपट बनने वाला पनीर डिलाइट #Recipe

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 10:50:06

New year special : पार्टी स्नैक्स में आजमाए झटपट बनने वाला पनीर डिलाइट #Recipe

आज साल का आखिरी दिन हैं और नया साल 2021 आने वाला हैं। कोरोना के चलते इस बार अधिकतर लोग आज का दिन घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में घर पर पार्टी का मेनू भी तडकता-भड़कता होना चाहिए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए पार्टी स्नैक्स में पनीर डिलाइट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो झटपट बनने वाला है और सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 200 ग्राम पनीर (लंबाई में कटा हुआ)
- थोड़ी-सी बेसिल लीव्स|
- टोबेस्को सॉस स्वादानुसार
- नमक स्वादानुसार
- कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- थोड़ी-सी सेवइयां

paneer delight recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,new year special,new year 2021 ,पनीर डिलाइट रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, न्यू ईयर स्पेशल, न्यू ईयर 2021

- 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- चिली सॉस स्वादानुसार
- रेड चिली सॉस स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल

बनाने की विधि

- बाउल में लहसुन का पेस्ट, बेसिल लीव्स, टोबैस्को सॉस, चिली सॉस, रेड चिली सॉस, नमक व कालीमिर्च पाउडर मिलाकर पनीर को मेरीनेट करके आधे घंटे तक रखें।
- मेरिनेटेड पनीर को सेवईं में लपेटकर गरम तेल में डीप फ्राई करें।
- मैक्सिकन सालसा सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# New Year Special : बिना ओवन और तंदूर के बटर नान बना भोजन को बनाए स्वादिष्ट #Recipe

# New Year Special : बिना माइक्रोवेव के घर पर ही बनाए तवा पिज्जा #Recipe

# सर्दियों के मौसम का मजा बढ़ाएगी मूंगफली की चिक्की, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# न्यू ईयर पार्टी मेनू में शामिल करें मखमली कोफ्ता, स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

# गाजर हलवे के साथ करें नए साल की शुरूआत, कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

# पार्टी की शान बढ़ाने का काम करेगा हैदराबादी वेज पुलाव #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com